Breaking News

शिवपुरी के नागरिकों को भीषण गर्मियों में शीतल जल प्लाना हमारा मुख्य उद्देश्य- समाजसेवी अनूप गोयल ।

शिवपुरी के नागरिकों को भीषण गर्मियों में शीतल जल प्लाना हमारा मुख्य उद्देश्य- समाजसेवी अनूप गोयल ।

शहर में तीन जगह संचालित हुई जय माँ कामाख्या शीतल जल आरओ प्याऊ ।

शहरभर में हो रही है अनूप गोयल के सराहनीय कार्य की प्रशंसा ।

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर में जय माँ कामाख्या शीतल जल प्याऊओं का संचालन शुरू हो गया है। समाजसेवी एवं व्यवसायी अनूप गोयल ने अपने पिता जी स्व.गिरीश कुमार गोयल एवं चाचा जी स्व. राधेश्याम गोयल की स्मृति में सार्वजनिक प्याऊ आर ओ वाटर (ठंडा पानी) की प्याऊ संचालित की हैं। श्री गोयल ने बताया कि इस भीषण गर्मी के समय में लोगों को शीतलता पहुंचाने के उद्देश्य से इन प्याऊओं का संचालन किया जा रहा हैं। मेरे पिता जी मुझ से हमेशा कहते थे कि लोगों की सेवा करना एवं उन्हें शीतल जल प्लाना उनका आदर सम्मान करना ही एक सच्ची समाज सेवा हैं। इसी उद्देश्य को लेकर आज मैं अपने पिता जी का संकल्प पूरा करने का यह कार्य कर रहा हूं, और आगे भी करता रहूंगा अभी और कुछ जगह चिन्हित कर लोगों को शीतल जल की प्याऊ और लगाई जाएगी। इन प्याऊओं का शुभारंभ उनकी बिटिया के द्वारा किया जा रहा। यह प्याऊ शहर के राजेश्वरी रोड़ पर स्थित तात्याटोपे समाधि स्थल के पास, गुरूद्वारा, पोहरी बस स्टेण्ड पर संचालित है। इस भीषण गर्मी में लोहे की जालियों से निर्मित स्टेण्ड पर ठंडे शुद्ध आर ओ पानी के कैंपंर लगाएं गए हैं साथ ही समाजसेवी अनूप गोयल ने कहा कि जो व्यक्ति यहां शीतल जल पीने आते हैं उनसे मेरा आग्रह है कि पानी को बर्वाद न करें पानी लेने के बाद तत्काल टोटी को बंद कर दें।

इतना ही नहीं समाजसेवी अनूप गोयल के इस सराहनीय कार्य की शहरभर में लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं