Breaking News

समाजसेवी यशपाल सिंह रावत ने कोलारस नगर में विद्यासागर लाइब्रेरी का फीता काट कर किया शुभारंभ

समाजसेवी यशपाल सिंह रावत ने कोलारस नगर में विद्यासागर लाइब्रेरी का फीता काट कर किया शुभारंभ


शिवपुरी ब्यूरो । ज़िले के कोलारस नगर में शिवहरे बिल्डिंग जगतपुर चौराहा जीओ ऑफिस के पास विद्यासागर लाइब्रेरी का वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। 

श्री रावत ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई लिखाई के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है जों शांत वातावरण हों जिसमें वह अध्ययन कर सकें और लाइब्रेरी यह माध्यम बना है। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह इकलौदिया सहित शुभारंभ में आए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

विद्यासागर लाइब्रेरी के संचालक सुखदेव सूर्यवंशी ने बताया कि छात्र छात्राओं के लिए हमारी लाइब्रेरी में निःशुल्क इंटरनेट,एसी वातानुकूलित,पीने के लिए आरओ वाटर, सीसीटीवी निगरानी,24 घंटे ओपन, बुक्स सुविधा उपलब्ध के साथ साथ गाड़ी पार्किंग जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। ताकि सभी छात्रों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध हों और वे स्वच्छ और शांत वातावरण में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा अपने विषयों की तैयारी कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं