विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ आफिसर सिंह गुर्जर ने किया खजूरी कला एवं किशनपुरा का भ्रमण
विजयपुर जनपद पंचायत के सीईओ आफिसर सिंह गुर्जर ने किया खजूरी कला एवं किशनपुरा का भ्रमण
भ्रमण कर ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में संचालित कार्यो का अवलोकन किया गया ।
दोनों जगहों पर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का भी जायजा लिया ।
श्योपुर ब्यूरो । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयपुर श्री आफिसर सिंह गुर्जर द्वारा आज ग्राम खजूरी कला एवं किशनपुरा का भ्रमण कर ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में संचालित कार्यो का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होने प्राथमिक विद्यालय खजूरी कला एवं प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा का निरीक्षण भी किया तथा विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का जायजा लिया।
उन्होने विद्यालय में बच्चों को अध्यापन कराते हुए उनका शैक्षणिक स्तर जांचा गया और शिक्षको को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढाये जाने के लिए पालको से नियमित रूप से संपर्क करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्रामों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा शासन की योजनाओं में वृद्धा पेंशन के हितग्राहियों से पेंशन मिलने की जानकारी प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं