Breaking News

पाहडियों के बीच बनी टेंट सिटी पर्यटकों को बनी आकर्षक, लाइट शो से बताई चंदेरी की प्राचीन विरासतें व इतिहास

पाहडियों के बीच बनी टेंट सिटी पर्यटकों को बनी आकर्षक, लाइट शो से बताई चंदेरी की प्राचीन विरासतें व इतिहास

महाभारत के राजा शिशुपाल से लेकर कई रजबाड़ों की देखने को मिल रही हैं यहां विरासतें व शिल्प कौशल, फिल्मों की हो रही है शुटिंग

सैलानियों को बढ़ावा देने पर्यटक विभाग ने की तीन दिवसीय सांस्कृति मनोरंजक गतिविधियों में सैलानियों ने उठाया लुफ्त


शिवपुरी ब्यूरो । पाहडियों के बीच बनी टेंट सिटी इन दिनों पर्यटकों का आकर्षट का केंद्र बन रही है। वहीं पर्यटन विभाग द्वारा लाइट शो से चंदेरी की प्राचीन  इतिहासिक, विरासतें व महाभारत कालीन राजा शिशुपाल से लेकर कई राजा रजबाड़ों की विरासतें यहां दिखाई जा रही हैं। पर्याटकों को आषर्कक का केंद्र फिल्मों की जा रही लगातार शुटिंग के साथ चंदेरी ईको रिट्रीट में आयोजित कार्यशाला में सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा लाइव बैंड और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी किए जा रहे हंै। यहां बदल महल, रानी राजा महन, खूनी दरवाजा सहित अन्य विरासतें पर्यटकों को लुभाने के साथ ही नेचुरल पर्यावरण के बीच बनी टेंट सिटी, स्टे और एडवेंचर गतिविधियों के लुत्फ  उठाने भी पर्यटन को और भी आकर्षक का केंद्र बन गया है। इन दिनों पर्यटकों को लुभने आकर्षक लाइटिंग और एडवेंचर गतिविधियां कर चंदेरी मन मोह रही है। गौरतलब यह है कि पिछले साल की तुलना यहां पर्याटकों की संख्या में बड़े पैमाने वृद्वि हो रही है। पर्यटन और ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पिछले साल प्रारंभ की गई शहर से करीब 1 किमी दूर कटी घाटी के पास 25 कमरों की टेंट सिटी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कार रही है। खासबात यह है कि सर्दियों के मौसम में पूरी टेंट सिटी बुक होना शुरू हो गई।  पिछले कुछ माह के आंकड़ों पर नजर डाले तो औसतन 500 से ज्यादा सैलानी टेंट सिटी पहुंच रहे हैं।

कटी घाटी व पहाड़ियों के बीच बनी टेंट सिटी

सजावट व लाइटिंग के साथ एडवेंचर भी पर्यटनों को लुभाने के लिए टेंट सिटी में आकर्षक लाइटिंग कर में खड़े पेड़ों को साड़ी बढ़ने नाले धागों को लपेटकर आकर्षक बना दिये गए। इसके अलावा एडवेंबर गतिविधि भी पर्यटकों को लुभा रही है। राखी 2 के बाद बढ़े टूरिस्ट, टेंट सिटी के बनस्त मैनेजर विवेक सहू के अनुसार कि पिछले साल की तुलना इस बार 60 फीसदी टूरिस्ट यहां ज्यादा आ रहें हैं। फिल्म रुबी 2 के बाद से अध्यनक बहारी टूरिस्ट बड़े हैं। पिछले एक माह में ही 300 से ज्यादा टूरिस्ट यहां स्टे कर चुके हैं। हर साल यहां 90 दिन ऐसे ही आस्थाई रूप से टेंट सिटी संचालित हो रही है

प्रदेश के एक मात्र शिल्प कौशल प्रणपुर गांव

साथ ही चंदेरी के बुनकरों द्वारा बुने हुए वस्त्रों की सुंदरता और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करना एवं उन्हें चाजार उपलब्ध कराना है। चंदेरी साड़यिों दुनियाभर में अपनी बारीक बुनाई और कलात्मक कशीदाकारी के लिए प्रसिद्ध हैं। आयोजन के दौरान देशभर से आने वाले पर्यटककों कोरोमांच और मनोरंजन के साथ ही स्थानीय परंपरा और संस्कृति से भी अवगत हो रहे हैं। यहां विशेष रूप से तैयार की गई टेंट सिटी मेहमानों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच लग्जरी ग्लेम्पिंग का अनुभव दे रही है। वहीं मध्य प्रदेश शासन द्वारा विकसित प्रदेश का एक मात्र शिल्प कौशल प्रणपुर गांव भी पर्यटकों को आकर्षट का केंद्र बन रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं