नगर पालिका के टैंकर पर पूर्व सांसद के चेहरे को पोतकर की नंबरिंग, दर्ज हुई एफआईआर
नगर पालिका के टैंकर पर पूर्व सांसद के चेहरे को पोतकर की नंबरिंग, दर्ज हुई एफआईआर
शिवपुरी ब्यूरो । नगर पालिका के टैंकर पर अशोभनीय पेंटिंग करने से पेंटर के विरुद्ध हुई कार्यवाही, दर्ज हुई एफआईआर
शिवपुरी नगर पालिका को सांसद निधि से 10 टैंकर प्रदान किए गए थे। उन टैंकरों पर टैंकर क्रमांक अंकित करने और नगर पालिका परिषद शिवपुरी लेखन करने के लिए पेंटिंग करने का कार्य दिया गया था। यह कार्य न्यू ब्लॉक शिवपुरी के नवीन शर्मा को दिया गया था। नवीन शर्मा द्वारा टैंकर पर गलत पेंटिंग कर लोक संपत्ति को विकृत किया गया है। टैंकर पर पुनः पेंटिंग होने से लोक संपत्ति एवं शासकीय धन की हानि हुई है। संबंधित पेंटर द्वारा टैंकर पर अशोभनीय पेंटिंग कर नगर पालिका परिषद की छवि को धूमिल किया गया है। इस पर नगर पालिका सीएमओ द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है। पेंटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं