Breaking News

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के छात्र मेधांश त्रिवेदी से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की दिल्ली में मुलाकात

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के छात्र मेधांश त्रिवेदी से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की दिल्ली में मुलाकात


इंसान को बैठाकर उड़ने वाले ड्रोन बनाने पर दी शुभकामना, कहा ‘इस उपलब्धि को लांच पैड मानो, तुम बड़ी चीज़ों के लिए बने हो ।

दिल्ली में सफदरजंग स्थित अपने निवास पर बुलाकर की ख़ास मुलाकात,

- छात्र मेधांश त्रिवेदी ने इंसान को बैठाकर उड़ने वाले ड्रोन का किया है निर्माण, सिंधिया ने पत्र के माध्यम से भी दी शुभकामनाएं,

सिंधिया ने कहा ‘आगे बढ़ो, मैं तुम्हारे साथ हूँ।’


19 दिसंबर 2024। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमेशा युवाओं व बच्चों के साथ एक विशेष सम्बन्ध रहता है। जहाँ एक तरफ वह अक्सर प्रतिभाशाली युवाओं की सहायता कर उन्हें प्रगति के नए रास्तों से जोड़ते हैं वहीँ दूसरी ओर वह सभी युवा साथियों से एक व्यक्तिगत सम्बन्ध भी बना कर रखते हैं। 

ग्वालियर के द सिंधिया स्कूल के छात्र से की मुलाकात

आज दिल्ली में सिंधिया ने अपने निवास पर द सिंधिया स्कूल के छात्र मेधांश त्रिवेदी से मुलाकात की और उनको बधाई दी। बता दें की छात्र मेधांश त्रिवेदी ने इंसान को बैठाकर उड़ने वाले ड्रोन बनाया है और इसका सफल परीक्षण मेधांश ने दिसंबर के पहले हफ्ते में किया था। 

मेधांश को आगे बढ़ने की दी प्रेरणा

मुलाकात के दौरान सिंधिया ने मेधांश को आगे की पढाई के बारे में सोचने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को अपना लांच पैड समझो और अब यहाँ से और बड़ी उपलब्धियों के बारे में सोचो। सिंधिया ने मेधांश को दुनिया के बड़े विश्वविद्यालय में पढाई करने की सलाह दी और उसकी मदद करने का आश्वासन भी दिया। 

मेधांश की माँ से भी हुई मुलाकात

बता दें कि मेधांश अपनी माँ डॉ स्मिता त्रिवेदी के साथ सिंधिया के निवास पर पहुंचे थे और वहां पर स्मिता ने भी सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद किया। सिंधिया ने मेधांश को भेंट स्वरूप अपनी ओर से बधाई सन्देश दिया और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं