पति ने कहा मैने कराया जमीन का अनुबंध, पत्नि व मेरे साले बेचने देना नहीं चाहते हैं- मुकेश शिवहरे
पति ने कहा मैने कराया जमीन का अनुबंध, पत्नि व मेरे साले बेचने देना नहीं चाहते हैं- मुकेश शिवहरे
कोतवाली पुलिस को दिया आवेदन, बहिन के माध्यम मेरे साले जमीन हथियाने की कर रहे हैं कोशिश
शिवपुरी ब्यूरो। जमीन अनुबंध कराने के विवाद के मामले में जमीन विक्रय अनुबंधकर्ता मुकेश शिवहरे पुत्र हरनारायण शिवहरे निवासी ग्राम बछौरा ने कोतवाली पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि मैने अपने परिवार के भरण पोषण के साथ बच्चों को अच्छी पढ़ाई करा सकूं इसके लिए मैने अनुबंध राजेन्द्र शर्मा को किया है और जिसका टोकन भी मैने लिया हैं। उक्त कृषि भूमि मेेरे पिता द्वारा मेरे पुत्र मोनू शिवहरे के नाम पर हैं। आगे बताया कि राजेंद्र ने मेरे पति मुकेश शिवहरे से मुलाकात की और मेरे 10 साल के बेटे की एक बीघे जमीन के हिस्से का एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया। इस एग्रीमेंट में मेरे बेटे की सहमति ली गई। वहीं दूसरी ओर रानी का कहना हैं जिस जमीन का एग्रीमेंट किया गया उसकी कीमत 32 लाख रूपए के लगभग हैं। इसके बदले में उसके पति को दो लाख रूपए दिए जाने की बात सामने आई है। इसकी शिकायत उसने पुलिस में भी दर्ज कराई हैं।
मुकेश शिवहरे पुत्र हरनारायण शिवहरे निवासी ग्राम बछौरा ने बताया कि कृषि भूमि है जिसमें से एक बीघा जमीन मेरे द्वारा प्रियल कंस्ट्रक्शन कंपनी संचालक राजेन्द्र कुमार शर्मा को विक्रय अनुबंध पत्र किया है। उक्त भूमि मेरे पिता द्वारा मेरे पुत्र मोनू शिवहरे के नाम पर है। जिसमें प्रार्थी को सरपरस्त बनाया गया है। उक्त भूमि की रजिस्ट्री से पहले प्रार्थी द्वारा न्यायालय द्वारा विक्रय की अनुमति ली जाएगी तब ही रजिस्ट्री करवाऊंगा। मैने 12 दिन पूर्व कराया गया था जिसका मेरे साले रविन्द्र राय व बन्टी राय एवं बिट्टू राय निवासी गिरोंधरा तह. रन्नौद व आवेदक की पत्नि रानी शिवहरे को लेकर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और अनुबंध से प्राप्त राशि की मांग कर रहे हैं और मेरी भी मारपीट कर रहे हैं। आज11 बजे मेरी पत्नि द्वारा सिद्धिविनायक हॉस्पिटल पर पहुंचकर अनुबंध ग्रहिता के प्रतिष्ठान पर रानी शिवहरे द्वारा अवैध हंगामा व आरोप भूमि अनुबंध ग्रहिता पर लगाए हैं अपनी पत्नि व सालों से जान से मारने की धमकी व जान को खतरा होने के कारण भयभीत है और उचित कार्यवाही की मांग की है।
हॉस्पिटल संचालक ने एग्रीमेंट खत्म करने की बात की
इस मामले में इस हॉस्पिटल के संचालक राजेन्द्र शर्मा का कहना हैं कि महिला के पति ने जरूरत पड़ने पर जमीन पर एग्रीमेंट की बात कही थी। महिला से उसके पति को साथ लाना चाहिए था। अगर मुकेश के एग्रीमेंट में उसकी पत्नी राजी नहीं हैं, तो वार्तालाप कर एग्रीमेंट खत्म कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं