अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी ब्यूरो । कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सोमवार को अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों पर हितग्राहियों को राशन न वितरण किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, खाद्य सामग्री का वितरण सही समय पर किया जाए। कम खाद्यान्न सामग्री तौलने वालो पर उचित कार्यवाही की जाए।
सीएम हेल्पलाइन में राजस्व सहित अन्य विभागों के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने तहसील पिछोर से आम नागरिकों की शिकायत पर बिजली व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।
शिवपुरी में बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें। अभी सर्दी का समय है। रैन बसेरा में भी कम्बल आदि की व्यवस्था देखें।
यदि बाजारों में खुले में मांस मछली बेचा जा रहा है, इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी गौशालाएं जिनमें पानी एवं बिजली की व्यवस्था नहीं है, वहां बिजली एवं पानी का प्रबंध किया जाए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं