दूसरे कॉर्पोरेट कप क्रिकेट लीग में सीआरपीएफ ने जीता खिताब
दूसरे कॉर्पोरेट कप क्रिकेट लीग में सीआरपीएफ ने जीता खिताब
शिवपुरी ब्यूरो । श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित कॉर्पोरेट कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जल संसाधन विभाग एवं सीआरपीएफ के बीच खेला गया। आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जल संसाधन विभाग के जितेंद्र यादव 34 रन, हेमराज 19 रन, इकराम 29, दानिश के 61 और चेतन चौहान के 28 रनों की बदौलत 15 ओवर में 189 रन बनाकर सीआरपीएफ को 190 रन का टारगेट दिया।
सीआरपीएफ की तरफ से विकास ने दो, नितेश ने तीन विकेट और साइने एक विकेट लिया। जल संसाधन विभाग के 189 रन के जवाब में सीआरपीएफ की ओर से अंकित ने 34 गेंद पर शानदार 78 रन, रामलाल ने 19 नॉट आउट और पवन कुमार ने 26 गेंद पर शानदार 55 रन बनाकर मैच में आठ गेंद रहते हुए 190 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर द्वितीय कॉर्पोरेट कप पर कब्जा किया।
मैच के समापन के अवसर पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विनोद शर्मा, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संदीप ऊइके एवं जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग राजेंद्र कुमार जाटव की उपस्थिति में टूर्नामेंट के अच्छे खिलाड़ियों फाइनल के मैन ऑफ द मैच और विजेता एवं विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया।
मैच के उपरांत टूर्नामेंट के आयोजक जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के. खरे ने विजेता टीम एवं टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों के प्रति आभार व्यक्त किया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका कमल सिंह बाथम और अतर सिंह गौर ने निभाई। मैच की स्कोरिंग सुजीत और आशीष द्वारा की गई।
मैच में कमेंट्री वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा द्वारा की गई। इस अवसर पर खेल विभाग के सभी कर्मचारी एवं बड़ी मात्रा में दर्शक उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल में जल संसाधन विभाग और वन विभाग के बीच एवं सीआरपीएफ और आयशर के मध्य खेला गया। फाइनल मैच जल संसाधन विभाग और सीआरपीएफ के मध्य खेला गया,जिसमें सीआरपीएफ ने 189 का पीछा करते हुए 195 रन बनाकर जीत हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं