Breaking News

सड़क हादसे में घायल वरिष्ठ भाजपा नेता का डीन ने चैकअप कर कराया डिस्चार्ज

सड़क हादसे में घायल वरिष्ठ भाजपा नेता का डीन ने चैकअप कर कराया डिस्चार्ज

हादसे में घायल वरिष्ठ भाजपा नेता का डीन ने जाना हाल, स्वस्थ हालत में कराया डिस्चार्ज

शिवपुरी। ग्वालियर से गुना वापस लौट रहे वरिष्ठ भाजपा नेता नेशनल हाइवे पर म्याना थाना क्षेत्र में भदौरा के पास हादसे का शिकार हो गए थे। उनका वाहन देर रात हाइवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया था। बताया जा रहा था कि कोहरे के कारण हादसा हुआ था। एक्सीडेंट में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय देशमुख को गंभीर चोट आई थीं। उन्हें इलाज के लिए श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी लाया गया था ।

मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय देशमुख के पहुंचते ही वरिष्ठ चिकित्सकों के प्रशिक्षण के दौरान हाथ में आई चोट का अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया गया। इसीके चलते उन्हें पांच दिन डॉक्टरों की देखरेख में एस आई सी यू में  रखा गया। अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के साथ डॉक्टर पंकज शर्मा,डॉक्टर सोनेन्द्र शर्मा की टीम द्वारा परीक्षण कर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय देशमुख को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने सावधानी वरतने की बात कही इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संजय देशमुख ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की तारीफ की और कहा मुझे जरा भी ऐसा महसूस नहीं हुआ की मैं अपने जिले से बाहर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ हूं। डिस्चार्ज के समय अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर सोनेन्द्र शर्मा,प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं