शिवपुरी के दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट ने स्थापित की लाइब्रेरी, दिया कम्प्यूटर
शिवपुरी के दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट ने स्थापित की लाइब्रेरी, दिया कम्प्यूटर
“संवेदना एक अभियान” अन्तर्गत बांसखेड़ी में हुआ आयोजन
शिवपुरी ब्यूरो । घर की परिस्थिति-स्थिति कैसी भी हो फिर भी पढ़ने की आदत बनाए रखें। उक्त बात सीआरपीएफ के सेकेण्ड इन कमांड राजू नाइक ने दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट द्वारा आयोजित “संवेदना एक अभियान” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। राजू नाईक ने कहा जब मैं सैनिक स्कूल में पढ़ता था जब तत्कालिन महामहिम राष्ट्रपति श्री बूटा सिंह जी आए थे तब मैंने उनके साथ ब्लेक कैट कमांडो देखे और मन में सोचा था कि एक दिन मैं भी कमांडो बनूंगा। मैने खूब पढ़ाई की व जरूरी प्रशिक्षण पाकर सीआरपीएफ ज्वांइन कर कमांडो बना। मैं आप से कहना चाहता हूँ कि मेहनत करें, हिम्मत न हारें, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करें।
विशिष्ट अतिथि एसपीजीकमांडो बी.एस. रावत डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ ने छात्रों को नियमित शाला में आने एवं अनुशासन का पालन करते हुए ज्ञान अर्जन करने की बात कही।
लाइब्रेरी की स्थापना व कम्प्यूटर दिया गिफ्ट
दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट प्रतिवर्ष बांसखेड़ी शा.प्रा.विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहा है इस वर्ष यहां एक लाइब्रेरी की स्थापना की है जिसमें मुंशी प्रेमचंद,रविन्द्रनाथ टैगोर,स्वामी विवेकानन्द,महात्मा गांधी,एपीजे अब्दुल कलाम सहित अनेक महापुरूषों से संबधित साहित्य रखा गया है। बच्चों के लिए कोर्स मटेरियल व सहायक सामग्री भी रखी गई है। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी राजू नाइक,डिप्टी कमांडेंट वी.एस.रावत, दून स्कूल डायरेक्टर डाँ. खुशी खान एवं डायरेक्टर शाहिद खान ने किया।
इस अवसर पर एक कम्प्यूटर भी शा.प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ी के प्राचार्य जयकुमार शर्मा,राजीव नयन शर्मा को भेंट किया ताकि बच्चें भी कम्प्यूटर साक्षरता हासिल कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित एसएमसी मेम्बर व समाजसेवी तरूण अग्रवाल ने बच्चों के साथ ग्रामीण अनपढ़ों को भी साक्षर करने की बात कही तथा आवश्यक सहयोग प्रदान का आश्वासन भी दिया। एसएमसी मेम्बर व मामा का धमाका डॉट कॉम के संस्थापक संपादक विपिन शुक्ला मामा ने लाइब्रेरी का अधिकतम उपयोग करने की बात कही।
ग्रामीण छात्र-छात्राओं के बीच डाँ. खुशी खान का मना बर्थ-डे
उल्लेखनीय है कि दून पब्लिक स्कूल व रेडिऐन्ट की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान अपना जन्मदिन प्रतिवर्ष ग्रामीण बच्चों के साथ मनाती है उसी तारतम्य में बांसखेड़ी के शा.प्राथमिक विद्यालय परिसर में मौजूद बच्चों को गर्म कपड़े बांटे,लाइब्रेरी की स्थापना की तथा एक कम्प्यूटर भी बच्चों को गिफ्ट में दिया।
कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान ने किया। कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल के मैनेजर अभिषेक शर्मा सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं