हम किसी मदद नहीं कर पाए तो मानव जीवन व्यर्थ ही है:विधायक देवेन्द्र जैन
हम किसी मदद नहीं कर पाए तो मानव जीवन व्यर्थ ही है:विधायक देवेन्द्र जैन
नारियल परिवार के द्वारा मॉं की स्मृति में बनाया प्रतीक्षालय, आज विधायक देवेन्द्र जैन ने किया उद्घाटन
मेडीकल कॉलेज में उपलब्धता के साथ जल्द चालू होंगी सीटीस्कैन मशीन के साथ एमआरआई मशीन
शिवपुरी ब्यूरो । श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में नारियल वाले परिवार के द्वारा मॉं की स्मृति में प्रतीक्षालय बनवाया है इस नवीन प्रतिक्षालय का शुभारंभ आज विधायक देवेन्द्र जैन ने किया। इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हैं, क्योंकि मानव जीवन 84 लाख योनियों के बाद एक बार मिलता हैं। हम सभी को हमेशा याद करना चाहिए की कोराना काल में जो हालत बने थे वह हम सभी अच्छी तरीके से भली भांति जानते हैं इसलिए हम किसी न किसी प्रकार से किसी जरूरतमंद की मदद करते रहें। क्योंकि हमने यदि मदद नहीं की तो हमारा मानव जीवन ही व्यर्थ हैं, नारियल वाले परिवार के सेवा कार्य से अति प्रसन्न हूं और अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेना चाहिए।
इस अवसर पर समाजसेवी भरत अग्रवाल ने कहा कि मेडीकल कॉलेज में मरीजों एवं उनके परिजनों की सहूलियत के लिए एक नवीन प्रतीक्षालय का निर्माण दिवंगत ममता देवी जी की स्मृति में कराया गया है। इस प्रतीक्षालय को आम जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर डॉ. परमहंस ने कहा कि जो सेवा का कार्य सराहनीय है। नारियल वाले परिवार द्वारा आमजन के लिए जो कार्य किया है उसका आमजन भरपूर लाभ लें। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र जैन एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ डी परमहंस, अधीक्षक आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर सोनेंद्र शर्मा, डॉक्टर सुनील तोमर, डॉक्टर प्रियंका गर्ग, रमेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रिंकेश अग्रवाल, प्रवीण गोयल, अमित खण्डेलवाल, अमित जैन, सचिन, पवन जैन, प्रभात मिश्रा, राजेश गोयल, विनय गुप्ता, धनपाल गुप्ता, गिरिराज बंसल, टिंकेश गर्ग, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित नारियल परिवार के परिजन सहित वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
मेडीकल कॉलेज में उपलब्धता के साथ जल्द चालू होंगी सीटीस्कैन मशीन के साथ एमआरआई मशीन
विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के विकास के लिए लगातार चिंतित हैं अभी हाल ही में विधायक देवेन्द्र जैन उनसे मिले और उन्होंने तीन आवेदन स्वयं ने सौंपे हैं जिसमें उपलब्धता के साथ सीटीस्कैन, एमआरआई मशीन चालू कराने के साथ-साथ 300 बैड़ से बढ़ाकर 600 बैड़ का अस्पताल चालू स्वीकृत कराने की बात कहीं है। साथ ही उन्होंने एमबीबीएस 100 से 150 सीेंटे बढ़ाई जाने के लिए आवेदन भेजा गया है। वहीं मेडीकल कॉलेज में नेटवर्क की काफी समस्या रहती हैं इसलिए यहां पर एक टावर स्वीकृत कराकर नेटवर्क समस्या से निजात दिलाने के लिए भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से चर्चा की है।
कोई टिप्पणी नहीं