Breaking News

राष्ट्र के विकास एवं विश्वगुरु बनाने के लिए व्यक्ति का विकास जरूरी- निखिलेश महेश्वरी

राष्ट्र के विकास एवं विश्वगुरु बनाने के लिए व्यक्ति का विकास जरूरी- निखिलेश महेश्वरी

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित की गई प्रांतीय बैगपाइपर बैंड प्रतियोगिता

विभिन्न आकर्षक झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया पथ संचलन, जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत 


शिवपुरी ब्यूरो- राष्ट्र के विकास एवं विश्वगुरु बनाने के लिए व्यक्ति का विकास जरूरी है संत, समाज, और सेना से ही अनुशासन में परिपक्वता आती है गुरुनानक देव जी द्वारा संगत और पंगत का कार्य अनुकरणीय है बिरसा मुंडा द्वारा ईसाईयों द्वारा जनजाति समाज का दमन किया गया साथ ही महेश्वर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर जी ने मुगलों द्वारा ध्वस्त मंदिरों एवं इमारतों का जीर्णोद्धार कराया, उन्होंने कहा कि भारत एक जमीन का टुकड़ा नहीं है यह तो हमारी मातृ भूमि माँ के समान है , नदी में सिक्का डालने का तात्पर्य पर्यावरण के प्रति आदर एवं उसके संवर्धन के प्रति भाव में वृद्धि करता है बच्चों की प्रथम गुरु उसकी मां होती है जो उसमें संस्कारों का सृजन करती है। यह बात विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी द्वारा सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित प्रांतीय बैगपाइपर बैंड प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजनानुसार लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष एवं गुरुनानक देव जी एवं भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रांतीय बैगपाइपर बैंड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री गुरनाम सिंह जी डिप्टी कमांडेंट, आईटीबीपी शिवपुरी, मुख्य वक्ता श्री निखिलेश जी महेश्वरी, संगठन मंत्री विद्याभारती मध्यभारत प्रांत, विशिष्ट अतिथि श्री विजय वर्मा, श्रीमती वंदना वर्मा, श्री मनीराम दास जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की प्रस्तावना श्री दीपक जी चंदेवा विभाग समन्वयक भोपाल द्वारा प्रस्तुत की गई, इसके बाद बैगपाइपर बैंड दलों द्वारा विभिन्न आकर्षक आकृतियों के साथ प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुरनाम सिंह जी ने कहा कि बैगपाइपर बैंड जो सेना में देखने को मिलता है उसकी एक झलक विद्यालय के छात्रों द्वारा देखने को मिली साथ ही गुरुनानक देव जी, बिरसा मुंडा जी एवं देवी अहिल्याबाई होल्कर जी ने समाज में जनजागरण के अद्वितीय कार्य किए, तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना वर्मा जी ने गुरुनानक देव जी के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, ॐ, भारत माता, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी, भगवान बिरसा मुंडा एवं गुरुनानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया, विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश अग्रवाल ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय कराया तथा स्वागत श्री ऋषि जी दीक्षित, श्री नंदकिशोर जी शर्मा एवं श्रीमती रीना धाकड़ ने तिलक लगाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया,।

इस अवसर पर विभिन्न आकर्षक झांकियों के साथ तात्या टोपे स्मारक से नगर के अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड से होते हुए माधव चौक से गुरुद्वारा से राजेश्वरी मार्ग से होते हुए पथ संचलन निकाला गया।

तत्पश्चात बैगपाइपर बैंड प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता दलों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी तथा अंत में सभी के प्रति आभार श्री पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय द्वारा व्यक्त किया गया।

इस अवसर श्री गुरुचरण गौड़ शिवपुरी विभाग समन्वयक , श्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी शिवपुरी जिला प्रतिनिधि विद्याभारती, सहित जनकल्याण शिवपुरी के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समस्त छात्र-छात्राएं,आचार्य-दीदी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं