Breaking News

वैश्य महासम्मेलन म. प्र. की प्रदेश कोर ग्रुप बैठक जबलपुर के सेंचुरी रिसोर्ट में संपन्न

वैश्य महासम्मेलन म. प्र. की प्रदेश कोर ग्रुप बैठक जबलपुर के सेंचुरी रिसोर्ट में संपन्न


शिवपुरी ब्यूरो - वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक बेहद खूबसूरत सेंचुरी रिसाॅर्ट जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। 

शिवपुरी संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने बताया कि प्रदेश कोर ग्रुप बैठक में संगठन से संबंधित गतिविधियों के बारे में चर्चा हुई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि भोपाल में प्रदेश स्तर का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वैश्य समाज द्वारा प्रकाशित होने वाले वार्षिक कैलेंडर किस तरह से मध्य प्रदेश के सारे जिले एवं तहसीलों में एवं ग्राम पंचायत में पहुंचाया जाएं वैश्य महासम्मेलन के लगभग 70000 सदस्य पूरे मध्य प्रदेश में जिलों तहसीलों ग्राम पंचायतों में है।  इसकेअलावा बैठक में वैश्य भवन जो की भोपाल में रायसेन रोड पर दस हजार वर्ग फुट में 17 करोड रुपए की लागत से बन रहा है जिसका 90% कार्य हो गया है उसकी प्रगति पर चर्चा हुई। साथ ही यह भी निश्चय हुआ है कि जिन जिला इकाइयों के गठन को तीन साल हो गए हैं , उनको 31 दिसंबर तक पुनर्गठित किया जाये। सभी संभागीय कोर कमेटी की बैठक 30 नवंबर तक सम्पन्न हो जाये।

साथ ही प्रत्येक जिले की प्रत्येक तहसील के तहसील सम्मेलन 31 दिसंबर तक आयोजित किये जाने है।

साथ यह निर्णय भी हुआ है कि 1 जनवरी 2025 से आजीवन सदस्यता शुल्क की राशि पुरुष की 2100/ रुपए एवं महिलाओं की 1100/ होगी एवं जो भी पुरुष एवं महिला एक साथ सदस्य बनते हैं उनकी सदस्यता राशि /2600/ होगी।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के समस्त जिलों से प्रदेश महासचिव संभागीय अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए। शानदार आतिथ्य के लिए प्रदेश महामंत्री संदेश जी जैन जबलपुर एवं पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं