Breaking News

डीन ने लगाई झाडू तो वहीं डॉक्टर्स ने उठाए कचरे के तसले

डीन ने लगाई झाडू तो वहीं डॉक्टर्स ने उठाए कचरे के तसले

गांधी जयंती के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में दिनभर चला सफाई अभियान


शिवपुरी ब्यूरो - 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन करते हुए  उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डाला। और कहा कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना स्वच्छता और सफाई के बिना नहीं की जा सकती है साथ ही गांधी जी की बात को याद दिलाते हुए कहा  कि "काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है"। गांधी जयंती के अवसर पर चिकित्सालय सहित पूरे मेडिकल कॉलेज में दिनभर सफाई अभियान चलाया इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने झाड़ू लगाकर तो वहीं अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश अहिरवार ने तस्सल में कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

 आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को लेकर कॉलेज में महात्मा गांधी की जयंती पर अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने मौजूद स्टाफ को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई और एमबीबीएस छात्र छात्रओ को महापुरुषों के सिद्धांतो पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस  ने एमबीबीएस बच्चों और कर्मचारियों को तंबाकू का सेवन नही करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि,कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश अहिरवार, डॉक्टर शिरस धीर, डाॅ. शुभांगी सिंह, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना, हाईटस मैनेजर जितेंद्र गंगवार, एजाइल मैनेजर धीरज नीखिल सहित वरिष्ठ चिकित्सकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित होकर सफाई अभियान का हिस्सा बने।

कोई टिप्पणी नहीं