शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय कोर्ट रोड शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय कोर्ट रोड शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
शिवपुरी । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार द्वारा गतदिवस को शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय कोर्ट रोड शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित छात्राओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पारित आदेश के बारे में बताया जैसे संरक्षण आदेश, निवास आदेश, धनीय आदेश, अभिरक्षा आदेश, प्रतिकर आदेश के संबंध में जानकारी दी। साथ ही एडीआर मैकेनिज्म मीडिएशन, लोक अदालत, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के साथ-साथ नालसा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवा योजना, नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना, लोकोपयोगी सेवाओं के लिए स्थाई लोक अदालत एवं मध्यस्थता योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य प्रेमलता गुप्ता अन्य शिक्षक डॉ.कौशल कुमार गौतम, आर.के.शुक्ला, मजीद अली, लवली श्रीवास्तव, निशा बैमटे, कुमारी हीरा खान सहित छात्राएं उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं