Breaking News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत चयनित पोहरी विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत चयनित पोहरी विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

शिवपुरी ब्यूरो । कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र सिंह अम्ब के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चयनित पोहरी विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों में महिला एवं बाल हितेषी बनाए जाने हेतु आज शुक्रवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष पोहरी में चयनित पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच, सेक्रेटरी एवं रोजगार सहायक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत चयनित 10 पंचायत के संबंधित लोग उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में ममता संस्था की जिला समन्वयक कल्पना रायजादा द्वारा महिलाओं और बच्चों से जुड़े कानून एवं बाल हिंसा बाल अधिकार बाल संरक्षण जेंडर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ-साथ किसी भी पंचायत को महिला एवं बाल हितेषी किस प्रकार बनाया जा सकता है या इस हेतु क्या प्रयास किया जा सकते हैं, पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जिला समन्वयक ममता संस्था कल्पना द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक विनीता भार्गव द्वारा महिला बाल विकास की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत इंस्पेक्टर भी उपस्थित रहे। चयनित महिला एवं बाल हितेषी पंचायतों में मढखेड़ा, पिपरधार, झिरी, रैय्यान, परीक्षा अहीर, बमरा, देवरीखुर्द, भौराना, देवरीकला, भटनावर रही।

कोई टिप्पणी नहीं