भदौरिया बस सर्विस की एक नंबर की दो बसों का वीडियो वायरल, आरटीओ ने की जाँच, गाड़ी मालिक ने बोला किसी षड़यंत्र कर लगाया ।
भदौरिया बस सर्विस की एक नंबर की दो बसों का वीडियो वायरल, आरटीओ ने की जाँच, गाड़ी मालिक ने बोला किसी षड़यंत्र कर लगाया ।
बस मालिक ने पुलिस कोतवाली में की शिकायत ।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी बस स्टैंड से RJ09PA3789 के नंबर की दो बसों के फोटो-वीडियो वायरल हुए थे। पड़ताल में पता चला कि दोनों बस भदोरिया बस सर्विस की हैं। इस मामले में भदोरिया बस सर्विस के संचालक सतेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि दोनों बसों में से RJ09PA3789 की एक बस काफी दिनों से बस स्टैंड पर खड़ी हुई हैं। वहीं दूसरी बस क्रमांक MP33P0828 रात के समय उसी बस के साथ खड़ी होती है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा MP33P0828 पर से दूसरी पर्ची चिपका कर उसकी फोटोग्राफी करवाई है। दोनों ही बस के परमिट और फिटनेस से लेकर सभी वैध दस्तावेज उनके पास है।
आरटीओ ने किया निरीक्षण
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद आज बुधवार को शिवपुरी आरटीओ रंजना सिंह ने बस स्टैंड पर पहुंचकर दोनों बसों की जांच की थी। आरटीओ रंजना सिंह ने बताया कि दोनों बसों के दस्तावेजों की जांच की गई थी। मौके पर दोनों बसों के नंबर अलग-अलग मिले थे। दोनों बसों के परमिट और फिटनेस भी थी। मौके पर पंचनामा बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं