Breaking News

आशा एवं आशा सुपरवाईजर ने अपनी समस्याओं एवं आयुष्मान हेतु शिवपुरी सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

आशा एवं आशा सुपरवाईजर ने अपनी समस्याओं एवं आयुष्मान हेतु शिवपुरी सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने अधिकारियों को भाई मानते हुए हाथों में बांधी रखी और मांग पूरी करने की लगाई गुहार


शिवपुरी ब्यूरो- स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाऐं देने वाली आशा एवं आशा सुपरवाईजर ने अपनी लंबित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन आपकी आवाज एक सामजिक संघठन के बैनर तले सीएमएचओ डॉ.पवन जैन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से आशा एवं अशा सुपरवाईजनर बहिनों की समस्याओं को ऊषा एवं आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन जिलाध्यक्ष अंजू यादव के द्वारा सौंपा गया और मामले में उचित कार्यवाही की मांग की गई। इसके साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर सभी आशा एवं आशा सुपरवाईजर की ओर से अंजू यादव के द्वारा सीएमएचओ डॉ. जैन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.ऋषिश्वर के हाथों में राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और अपना भाई मानते हुए समस्त आशा एवं आशा सुपरवाईजर की समस्याओं का समय रहते निराकरण की मांग की।

इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में ऊषा एवं आशा सहयोगियों के लिए कार्यरत आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन  जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने बताया कि हम आशा एवं आशा सुपरवाईजर बहनों की नियुक्ति राष्ट्रय स्वास्थ्य मिशन के तहत शिशु मृत्यु मातृ मत्यु एवं प्रजनन दर कम करने के लिए की गयी हैं। जिसमें हम सभी अपनी भूमिका बखूबी निभाते चले आ रहे है इसके अलावा प्रतिवर्ष चलने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी हम भी हम भूमिका निभाते है आशाओं के ऐसे कई कार्य है जिसमें उन्हें आकस्मात उपस्थित होना पड़ता है। माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जाने वाले जनमन कार्यक्रम आयुष्मान में बढ़ चढ़कर कार्य किया है, विपरीत परिस्थितयों में भी इस कार्य के लिए तत्पर रहे है जबकि आशा कार्यकर्ता अल्प शिक्षित है एवं किसी भी आशा के पास शासन द्वारा कोई एन्ड्राइड मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस कार्य हेतु कई आशा बहनों को निष्क्रिय घोषित किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। इस कारण शिवपुरी जिले की समस्त आशा एवं आशा सुपरवाईजर बहनों ने यह निर्णय किया है कि आगामी समय में आयुष्मान में हम किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं करेंगे न ही बनायेंगे। इसके साथ ही अपनी आधा दर्जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 

यह है प्रमुख मांगें-

प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जाने वाले आयुष्मान योजना का आगामी समय के लिए बहिष्कार करते है बाकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाये जाने वाले सभी वार्षिक कार्यक्रम में सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

विलाये जाने में जिन ब्लॉक में आकाओं को निष्कय घोषित किया गया था उन सभी को सक्रिय किया जायें प्रत्येक आशा का पूरे माह का वेतन भुगतान किया जावें।

जिन 18 शहरी आशाओं को खण्ड चिकित्सा अधिकारी के • नरवर में नियुक्त घोषित किया गया था उनकी जाँच कराई जावे,

में द्वारा नियम विश्य मिल सकें अन्यथा आगामी समय में हम उच्च स्तर जाके जिससे

करने की मांग मुख्यमन्त्री महोदय जी ने महा पंचायत में घोषणा की थी की एवं की माँग करेगे। माननीय अदिश आया था कि प्रतिवर्ष आशाओं को 1000/- और प की थी की एवं विवित आहेत्तरी की जायेंगी उसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

आशा एवं आशा पर्यवेक्षक बहनो को भुगतान हर माह की 5 तारीख तक किया जाना सुनिश्चित किया जावें एवं किसी प्रकार की भुगतान में कटौती न की जावें।

कोई टिप्पणी नहीं