हर घर तिरंगा अभियान में दून स्कूल निभा रहा सक्रिय भागीदारी
हर घर तिरंगा अभियान में दून स्कूल निभा रहा सक्रिय भागीदारी
सीआरपीएफ की रैली का दून स्कूल ने किया स्वागत
शिवपुरी ब्यूरो । आजादी के अमृतमहोत्सव अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान चलाकर देश भक्ति के जज्बे के साथ खुशहाल राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अनेक आयोजन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में दून पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं स्टाफ ने सीआरपीएफ शिवपुरी द्वारा निकाली जाने वाली बाइक तिरंगा यात्रा का गर्मजाशी से स्वागत किया। स्वागत से अविभूत होकर कमांडेंट श्री थपलियाल, सेकेंड इन कमांड नाइक जी सहित डिप्टी कमांडेंट एवं अन्य पदाधिकारीगण ने स्कूली छात्रों को तिरंगे भेंट किए वहीं छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने भी हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। दून पब्लिक स्कूल ने ककरवाया बांसखेडी में तिरंगा यात्रा की शुरूआत भी कर दी है। स्कूल संचालक डॉक्टर खुशी खान ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने के लिए जनसम्पर्क अभियान जारी रखने का सभी से अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं