जल निगम की टीम के प्रयासों से ही गांवों में पेयजल उपलब्ध कराना आसान हो गया है- वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत
जल निगम की टीम के प्रयासों से ही गांवों में पेयजल उपलब्ध कराना आसान हो गया है- वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत
जल निगम की कलस्टर स्तरीय कार्यशाला पडोरा डाक बंगले में आयोजित हुई
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन की जल निगम की कलस्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पडोरा डाक बंगले में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप सीताराम रावत, अध्यक्ष रावत समाज एवं समाजसेवी यशपाल सिंह रावत मौजूद रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष आईएमसी मप्र शासन भूपेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे।
कार्यशाला को संबोधित करे हुए मुख्य अतिथि यशपाल सिंह रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एवं योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल निगम द्वारा योजना में सम्मिलित गांवों में स्वच्छ पेयजल प्रदाय करने के उद्देश्य के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं निगम की टीम के प्रयासों से ही गांवों में पेयजल उपलब्ध कराना आसान हो गया है। इसके अलावा भूपेन्द्र सिंह रावत ने गांव में जल के उपयोग जल संरक्षण को लेकर अधिकारियों के समक्ष अपने सुझाव रखे। कार्यशाला से पूर्व सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं