Breaking News

बहू ने छुये सास के चरण और सास ने बहू को दिया आशीष हो गया राजीनामा

बहू ने छुये सास के चरण और सास ने बहू को दिया आशीष हो गया राजीनामा

12 प्रकरणों में हुआ राजीनामा,15 प्रकरणों की हुयी कांउंसलिंग

काउंसलिंग मे अधिकतम सफलता का रिकॉर्ड



शिवपुरी ब्यूरो । स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में  आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में सुनवाई योग्य  15 प्रकरणों में से 12 में राजीनामा कराने में सफलता प्राप्त हुई। समझौता न हो पाने वाले 3 प्रकरण महिला प्रकोष्ठ को  वापस कर दिए गए

 शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ आईपीएस की पहल और निर्देशन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श के शिविरों में आपसी समझौतों कराकर परिवारों को टूटने से बचाने का अनुकर्णीय काम जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के अवेतनिक स्वयं सेवी परामर्शदाताओ द्वारा सफलता पूर्व किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित कल रविवार के शिविर में 12प्रकरणों में , समझौते की अति उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

ख़ास बात यह है कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने क्षेत्र में होने के बाबजूद भी न केवल काउंसलिंग में सतत संपर्क बनाया रखा बल्कि आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न प्रकरणों में अपनी ओर न्याय उचित सलाह भी दी। 

शिवपुरी निवासी आशा का विवाह ग्वालियर निवासी सतीश के साथ दो वर्ष पूर्व सम्पन्न हुआ था। संयुक्त परिवार में रहने के कारण होने वाले परिवारिक क्लेश पत्नी की पति से अन बन हों गयी, विगत छः माह मे से मायके में निवास कर रही थी। 

काउंसलरो के द्वारा दी गई समझाइश के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच का विवाद सुलझ गया और समझौते में ये तय पाया गया कि पति एक माह के भीतर अपने पृथक मकान से अलग लेगा और पति पत्नी अब के एक साथ जीवन निर्वहन करेंगे। 

काउंसलिंग के बाद पति अपनी पत्नी के साथ अतिथि बनकर ससुर के आग्रह पर लड़की के घर छ माह बाद पहुंचे। 

सबसे रोचक और प्रकरण शिवपुरी शहर के फतेहपुर क्षेत्र के निवासी दो सास बहूओ का था जिनके आपसी विवाद के कारण बेटा परेशानी उठा रहा था मामला कुछ इस तरह था कि बुजुर्ग सास और एकलौते बेटे की बहू के द्वारा अपनी बेटी और सास के साथ रह रही बेटी की बेटी को आपस में झगड़ने के चलते डांट फटकार के साथ कुछ चपत भी लगा दी इस घटना से सास बहू के बीच हुए विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया और एक हीं छत के नीचे रहने के बाबजूद भी दोनों की आपस बोल-चाल बंद हो गया जिसके चलते एकलौता बेटा फिस रहा था सास ने महिला थाने में आवेदन दिया था और ये प्रकरण काउंसलरों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

काउंसलरों ने बड़े धैर्य के साथ सास और बहू दोनों को सुना, उनके मन गुबार निकालें है और बहुत समझाइश के बाद सास बहू के बीच राजीनामा कराने सफलता प्राप्त की। 

जहां इस प्रकरण में श्रीमती गीता दीवान हेप्पी डेज, आनंदिता गांधी और स्वेता ने विशेष रुचि लेकर इस मामले को हल करने में महती भूमिका अदा की। तो वहीं जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया ने बहू के द्वारा सास के पैर छिलवाकर सास के बचे हुए गिले सिकवे दूर करवा दिए और भाव विह्वल होकर सास ने बहू को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस शिविर सीएसपी संजय चर्तुवेदी, जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया, महिला थाना प्रभारी सोनम रघुवंशी,आर आई अनिल  कवरेज कन्ट्रोल रूम प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह के साथ ,  एच एस चौहान ,डॉ इकबाल खान, राहुल, राजेन्द्र राठौर, रवि गोयल, समीर गांधी, मथुरा  गुप्ता, संतोष शिव हरे, आई के सक्सेना, श्रीमती गीता दीवान हैप्पी डेज प्रीति जैन, हिन्दू छिब्बर, सुषमा पांडे, स्नेहलता शर्मा, रवजोत ओझा,श्वैता गंगवाल, डा नीति अग्रवाल,अनन्दिता , किरन ठाकुर,,नम्रता  सहित महिला सेल का स्टाफ मौजूद था।

कोई टिप्पणी नहीं