शिवपुरी जनपद ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत देश में सबसे पहले तीन कॉलोनी बनाकर देश में परचम लहराया
शिवपुरी जनपद ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत देश में सबसे पहले तीन कॉलोनी बनाकर देश में परचम लहराया
हातोद ,डबिया ,कोटा पंचायत ने क्रमशः 18,28,16 आवास की कॉलोनी बनाई
कॉलोनी वाले हितग्राहियों के साथ इन पंचायतो के समस्त सहरिया हितग्राहियो को आवास ,पेंशन ,पोषण आहार ,पात्रता पर्ची योजनाओ में 100%सेचुरेशन
शिवपुरी ब्यूरो । सीईओ जनपद शिवपुरी गिर्राज शर्मा ने बताया है कि शिवपुरी ब्लॉक ने पूर्व में देश का सबसे पहला पीएम जनमन आवास कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने पूर्ण किया था ,उसके पश्चात देश में सबसे पहले 500और 1000 पीएम जनमन आवास पूर्ण किये थे ,
तत्पश्चात अब देश में सुव्यवस्थित 3 पीएम जनमन आवास कॉलोनी बनाकर शिवपुरी जनपद ने उत्कृष्टता का परिचय देते हुए ,पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है इस कारण प्रदेश ही नहीं अपितु देश के कई राज्यों के जिला कलेक्टर शिवपुरी ब्लॉक की तरह सुव्यवस्थित कॉलोनी बनाने की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं पूर्व में भी भारत सरकार से एक पत्र जारी हुआ था जिसमे देश के सभी कलेक्टर को शिवपुरी जैसी कॉलोनी बनाने के निर्देश दिए गए थे ,इससे सिद्द होता है कि शिवपुरी ब्लॉक ने वाकई प्रदेश का नाम रोशन किया है
सीईओ गिर्राज शर्मा ने ये भी बताया कि इन कॉलोनी में जिन सहरिया हितग्राही के आवास है उन सभी को पेंशन ,पोषण आहार ,खाद्यान पर्ची ,समग्र ,आधार कार्ड ,आयुष्मान जैसी सुविधाएँ भी गयी है सिर्फ कॉलोनी वाले हितग्राही ही नहीं अपितु कोटा ,हातोद ,डबिया पंचायत के सभी सहरिया हितग्राही को पेंशन ,पोषण आहार ,पात्रता पर्ची ,आवास का लाभ दिया गया है अर्थात इन पंचायतो में पोषण आहार ,आवास ,पेंशन ,पात्रता पर्ची का शत प्रतिशत सेचुरेशन किया जा चूका है
इन आदर्श कॉलोनी में रोड ,पानी , बिजली के साथ सामुदायिक चौपाल ,स्ट्रीट लाइट ,सामुदायिक भवन ,मल्टी पर्पस सेण्टर जैसी सुविधाएँ भी दी जाएँगी इनका प्रोजेक्ट बनाकर भेज दिया है जो कुछ ही समय में भारत सरकार से स्वीकृत होकर आएगा !
कोई टिप्पणी नहीं