बच्चों के उच्च बौद्धिक विकास के लिए दून पब्लिक स्कूल में वैदिक गणित की शुरुआत
बच्चों के उच्च बौद्धिक विकास के लिए दून पब्लिक स्कूल में वैदिक गणित की शुरुआत
बुद्धि बूस्टर के साथ किया टाई-अप
शिवपुरी ब्यूरो । दून पब्लिक स्कूल, शिवपुरी, अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहा है, इसी प्रयास के तहत इस सत्र से बच्चों के उच्च बौद्धिक विकास व गणितीय क्षमताओं को उच्च स्तर प्रदान करने के लिए मेंटल मैथ्स के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बुद्धि बूस्टर के साथ में टाई-अप किया है।
दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान ने बताया कि गणित विषय हमेशा से छात्रों को कठिन लगता रहा है ऐसे में वैदिक मैथ्स की ट्रेनिंग छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,यह गणित को आसान और समझने लायक बनाता है।वैदिक मैथ्स में कई शॉर्ट कट टेक्नीक और तेज गणना की तकनीक होती है जो भविष्य में प्रतिस्पर्धा को आसान बनाती है ।इसमें ज्यामितीय, त्रिकोणमितीय और कैलकुलस जैसे विषय शामिल हैं ।यह न केवल गणित में रुचि पैदा करता है बल्कि बच्चों के मानसिक गणित का भी विकास करता है।
अब दून पब्लिक स्कूल, शिवपुरी के बच्चे भी बुद्धि बूस्टर के सहयोग से वैदिक गणित द्वारा स्कूल में ही मेंटल मैथ्स कि ट्रेनिंग ले पायेंगें।
सभी ट्रेनिंग स्कूल के नियमित समय में ही और पूरे सत्र में दी जाएगी, जिससे बच्चों का समय व फीस दोनो ही बचेंगें।
"बुद्धि बूस्टर लगातार कई वर्षो से अबेकस, वैदिक गणित, मिड ब्रेन एक्टिवेशन आदि कई प्रोग्रामो के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक क्षमता को उच्चतम स्तर पर विकसित करने का काम कर रहा है।
दून के साथ टाई अप करके हमें प्रसन्नता हो रही है "- सचिन अग्रवाल ,बुद्धि बूस्टर संस्थापक।
कोई टिप्पणी नहीं