भगवान पृथ्वी पर भ्रमण करने नहीं, भक्तों का कष्ट मिटाने अवतार लेते हैं - नंदिनी भार्गव
भगवान पृथ्वी पर भ्रमण करने नहीं, भक्तों का कष्ट मिटाने अवतार लेते हैं - नंदिनी भार्गव
शिवपुरी ब्यूरो - कैला माता मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में वालयोगी पण्डित श्री वासुदेव नंदिनी भार्गव द्वारा भगवान की अनंत लीलाओं का रसास्वादन कराया।गजेंद्र मोक्ष की कथा व्याख्यान करते हुए कहा कि अंत समय में जब सब छोड़ कर चले जाते हैं तब मात्र भगवन का नाम ही काम आता है। संसार उसके पीछे भागता है जिसके पीछे बहुत भीड़ लगी होती है किंतु भगवान उसके पीछे आते हैं जो अकेला हो जाता है। मध्यान मैं श्री राम जन्मोत्सव का सभी ने आनद लिया एवं शाम को बड़े ही धूमधाम से श्री बाल कृष्ण लाल के जन्म महोत्सव मे झूमे। वास्तविकता में कथा की सार्थकता तब नही है जब केवल कथा में कृष्ण जन्म ले ,बल्कि तब है जब कथा सुनके भगवान हमारे जीवन में प्रकट हो जाए।सायंकाल की कथा मैं भक्तों ने जोर शोर से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं