Breaking News

केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से कई सौगातों को लगे पंख

केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से कई सौगातों को लगे पंख

ग्वालियर ब्यूरो । केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य  सिंधिया के प्रयासों से 6 लेन ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर की अनुमति मिली है. इस प्रोजेक्ट पर 4,613 करोड़ रूपये खर्च होंगे । श्रीमंत सिंधिया लंम्बे समय से इस कार्य को पूरा कराने के लिए लगे हुए थे, यह पहली नहीं इससे पहले भी उन्होंने अनेक सौगात ग्वालियर -चम्बल को दिलाई हैं .500 करोड़ का हबाई अड्डा ,ग्वालियर रेलवे स्टेशन उन्नयन कार्य के लिए 500 करोड़ और एलिवेटेड रोड के लिए 1600 करोड़ मंजूर करबाए हैं .इन उपलब्धियों के लिए श्रीमंत सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है .हर योजना को पूरा कराने के लिए बार- बार पात्र लिखना और केंद्रीय सड़क परिबहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलते रहे हैं . बतया गया है की श्रीमंत सिंधिया इन तमाम सौगातों को आज दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर मिडिया के सामने रखेंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं