शिवपुरी पुलिस की स्मैक के खिलाफ बडी कार्यवाही
शिवपुरी पुलिस की स्मैक के खिलाफ बडी कार्यवाही
थाना देहात द्वारा अन्तर्राजीय स्मैक तस्कर के कब्जे से 42 ग्राम स्मैक कीमती 8 लाख 40 हजार रुपये की जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी ब्यूरो । शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुए एवं युवा पीडी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदी व्यक्तियों के चोरी जैसी घटनाऐं कारित करने की सम्भावना को देखते हुए नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गईं। गठित टीम द्वारा दिनांक 04.08.24 को विश्वसनीय मुखबिरों द्वारा सूचना देने पर सूचना तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया जो मुखबिर के बताये स्थान मुडैनी तिराहे शिवपुरी के पास एक व्यक्ति मुखिबर बताये हुलिया अनुसार संदिग्ध अवस्था में खडा दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 42 ग्राम भूरे रंग का पदार्थ (स्मैक) कीमती 8 लाख 40 हजार रुपये का विधिवत् जप्त कर आरोपी रफीक मौहमम्द पुत्र हनीफ मोहम्मद उम्र 48 साल नि. खानपुर जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई। शिवपुरी शहर को नशामुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर देहात पुलिस द्वारा पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपी जेल में हैं एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। शहर को नशामुक्त करने के लिये दीगर जिला एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थों का परिवहन कर चले जाते हैं ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नंबर 7049123434 जारी किया गया है सूचना देने पर उचित इनाम की भी घोषणा की है सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि जे. बी. सिह बैस, प्रआर. 264 सुनील जाट, प्रआर. 255 हरिकृष्ण यादव, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, प्रआर.570 विनय कुमार सिंह, आर.511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 998 प्रशांत जादौन, आर. चालक 259 शरद यादव, आर.683 मनोज कुमार थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं