गौवंश की सुरक्षा एवं गौशालाओं के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर सौपा ज्ञापन
गौवंश की सुरक्षा एवं गौशालाओं के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर सौपा ज्ञापन
शिवपुरी ब्यूरो- हाईवे पर आवारा मवेशियों की वजह से वाहन चालक सहित गोवंश आये दिन सड़क हादसे के शिकार हो रहे है। गोवंश के संरक्षण, सुरक्षा एवं गौशालाओं के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में आज श्री बैकुंठ धाम धर्मस्थल ग्राम ऐनवारा के अध्यक्ष राजेश जी महाराज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन देने हुए बताया कि बैकुण्ठ धाम धर्मस्थल द्वारा विगत कई वर्षों से गौवंश की सेवा की जा रही है। भविष्य में भी हम प्रमुखता से उक्त सेवाएं किये जाने को तत्पर हैं।पर वर्तमान में जिला शिवपुरी, म०प्र० में गौवंश के संरक्षण, सुरक्षा एवं गौशालाओं के सुचारू संचालन की समस्या गहराई हुई है। इस सम्बन्ध में हमारे सुझाव और माँगे निम्नलिखित अनुसार हैं।
शिवपुरी से गुजरने वाले समस्त स्टेट एवं नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में गौवंश दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल होते हैं एवं मृत्यु को प्राप्त होते हैं जो कि अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है। ऐसी स्थिति में गौवंश को सड़कों से हटाने के लिये विशेष गश्ती अमला तैनात किया जाना आवश्यक है। साथ ही हाईवेज मे उपयुक्त स्थानों पर यथासंभव लोहे की जाली लगवाई जावे। गौवंश पालकों को गौवंश आवारा न छोड़ने के सम्बन्ध में सख्त हिदायतें दी जावें अन्यथा दण्ड का प्रावधान किया जावे। रात्रि के समय में सड़क पर बैठे गौवंश सबसे अधिक दुर्घटना का शिकार होते हैं इसलिये गौवंशों के सींगों पर रेडियम लगाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं