Breaking News

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छूटे हुए 34 ग्रामों को श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना से जोड़ा जाये: प्रहलाद भारती

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छूटे हुए 34 ग्रामों को श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना से जोड़ा जाये: प्रहलाद भारती

केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, सी.एम. डॉ मोहन यादव, व जल संसाधन मंत्री से की मांग


शिवपुरी। पोहरी के पूर्व विधायक एवं म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने पोहरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत शिवपुरी विकासखण्ड के 34 ग्रामों को कूनों नदी पर बनने वाले श्रीमंत माधवराव सिंध्ंिाया सिंचाई काम्पलेक्स में शामिल किए जाने की मांग की है। विदित है कि पार्वती, कालीसिंध व चंबल नदी लिंक राष्ट्रीय परियोजना के अन्तर्गत श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना अन्तर्गत कूनो नदी पर डेम सीरीज का निमार्ण किया जाना है जिसमें शिवपुरी व श्योपुर जिलें के अनको ग्रामों के उक्त सिंचाई काम्पलेक्स में शामिल किया गया है। परन्तु शिवपुरी विकासखण्ड के ग्राम करसेना, मुड़खेड़ा, इमलिया, खांदी, गुरावल, भानगढ़, बम्हारी, भैंसोरा, कलोथरा, इंदरगढ, सुभाषपुरा, नयागांव, हिम्मतगढ़, डेंडरी, सेवढ़ा, गोपालपुर, पाडरखेड़ा, बड़खाड़ी, धौलागढ़, सकलपुर, नयागांव, बारां, पतारा, कुंबरपुर, खैरौना, अमरखोआ, कांकर, सतनबाड़ा, ठेहडोंगर, चक्कडांेगर, सतनबाड़ाखुर्द, मामौनी, कैरूऊ एवं डोंगरी शामिल नही किये गये है। प्रहलाद भारती द्वारा कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में आयोजित विकास संबंधी बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य ंिसंंिधया से उक्त ग्रामों को सिंचाई परियोजना में शामिल किये जाने की मांग की है। जिससे उक्त ग्रामों के कृषको को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकें। साथ ही भारती ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भी छूटे हुए उक्त 34 ग्रामों को सिंचाई परियोजना में शामिल किये जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं