Breaking News

18 लाख की पुलिया में पड़ी दरारें, क्या अधिकारी दोषियों पर करेंगे कार्यवाही

18 लाख की पुलिया में पड़ी दरारें, क्या अधिकारी दोषियों पर करेंगे कार्यवाही 

घटिया कार्य का इंजीनियर ने कैसे कर दिया मूल्यांकन

ममला- बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बामौर का

शिवपुरी ब्यूरो। बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बामौर में कर्न्वजन योजना के तहत 18 लाख 50 हजार रूपए की राशि से लछुआ कुशवाह के खेत के पास हाल ही में पुलिया का निर्माण कार्य पंचायत के कर्ताधर्ताओं द्वारा कराया गया था, लेकिन धरातल पर निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही ध्वस्त हो गया। इतना ही नहीं पंचायत में कछुआ कुशवाह नाम का व्यक्ति ही निवास नहीं करता हैं, तो कहीं न कहीं इस पुलिया निर्माण खुले तौर पर भ्रष्टाचार की वू नजर आ रही हैं। 

बताना होगा कि स्थानीय इंजीनियर और सब इंजीनियरों द्वारा इस पुलिया के बिलों को आखिर कैसे पास कर दिया गया, जबकि स्थल निरीक्षण में धरातल पर कुछ नजर ही नहीं आ रहा हैं और पुलिया निर्माण के तत्काल बाद ही दराद दे गई। घटिया क्वालिटी का हैं कि निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ उससे पहले ही ध्वस्त होता रहा हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया बनने से पहले ही टूटने लगी हैं ऐसा शासन का पैसा खर्च करने से क्या फायदा। सवाल यह उठता है कि स्थानीय इंजीनियर क्या इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और उसका मूल्यांकन आखिर किस आधार पर किया जा रहा हैं यह जांच का विषय हैं। ठेकेदार द्वारा लगातार घटिया मटेरियल का प्रयोग कर रहा हैं इस कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही पुलिया की दीवारों में दरारें आ गई। अब देखना यह है कि अधिकारी इस ठेकेदार के खिलाफ आखिर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर पुलिया के निर्माण का पूरा भुगतान करा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं