Breaking News

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर सुनी उनकी समस्याएं

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर सुनी उनकी समस्याएं

शिवपुरी ब्यूरो । कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कई आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में एक-एक कर आवेदकों को सुनते हैं और उनके आवेदनों का निराकरण भी किया जाता है। आज मंगलवार को साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान जिले भर से आए 45 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।

जनसुनवाई में मुकेश को मिली ट्राई साइकिल

इस मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे तहसील कोलारस ग्राम मोहरा निवासी दिव्यांग मुकेश कुशवाह पुत्र मुरारी कुशवाह ने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से ट्राई साइकिल की मांग की। जिससे कि उन्हें कहीं भी आने-जाने में सुविधा रहे। कलेक्टर श्री चौधरी के निर्देशानुसार जनसुनवाई के दौरान ही उन्हें तुरंत सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक सुश्री नम्रता गुप्ता द्वारा ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। मुकेश कुशवाह ने भी इस पर खुशी व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं