Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर ’रन फॉर टाइगर्स’ रैली आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर ’रन फॉर टाइगर्स’ रैली आयोजित


शिवपुरी ब्यूरो । अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने हेतु संचालक कार्यालय माधव राष्ट्रीय उद्यान से वन विद्यालय शिवपुरी तक ’रन फॉर टाइगर्स’ रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों एवं माधव राष्ट्रीय उद्यान के फील्ड स्टाफ को उपसंचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रतिभा अहिरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वन विद्यालय शिवपुरी पहुंची। 

वन विद्यालय स्थित रजत जयंती हॉल में बाघ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन एवं विशेष अतिथि उपसंचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान, वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी, उप संचालक कूनो राष्ट्रीय उद्यान, सहायक संचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान उपवन मंडलाधिकारी शिवपुरी आदि उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। 

इस क्रम में स्कूली विद्यार्थियों के मध्य डेवलपमेंट एवं एनवायरमेंट विषय पर ’वाद-विवाद’ प्रतियोगिता, टाइगर सेव विषय पर नाट्य मंचन किया गया। जिसके द्वारा बाघ संरक्षण, उनकी आवश्यकता तथा महत्व हेतु संदेश विद्यार्थियों द्वारा दिया गया। माधव राष्ट्रीय उद्यान में पुनर्वास हेतु छोड़े गए तीनों बाघों के नामकरण हेतु खुली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें समस्त विद्यार्थियों से प्रस्तावित नाम लिखवाकर जमा कराए गए। मुख्य अतिथियों द्वारा विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं बाघों के पुनर्वास और सतत् निगरानी व संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत कार्यरत गाइड्स को किट का वितरण किया गया। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के सहायक संचालक अनिल कुमार सोनी द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं