निजी जमीन पर बना दिया सामुदायिक कूप निर्माण, जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत
निजी जमीन पर बना दिया सामुदायिक कूप निर्माण, जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत
मामला बदरवास जनपद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पचायंत बामौर का
शिवपुरी ब्यूरो । बदरवास जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामोर के निवासी शिवनंदन पुत्र जालम सिंह यादव ने एक शिकायती आवेदन आज जनसुनवाई में पहुंचकर जिला कलेक्टर को दिया है। जिसमें वताया गया हैं कि मेरी निजी जमीन जिसका सर्वे नंबर 819 रखवा 0,0100 हैं उक्त भूमि में ग्राम पंचायत बामोर के सरपंच सचिव द्वारा आवेदन करता शिवनंदन पुत्र जालम सिंह यादव की बामोर में निजी जमीन पर उनके बिना सहमति के सामुदायिक कूप निर्माण कर शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। आवेदन कर्ता ने आज जनसुनवाई मे कलेक्टर महोदय से इसकी जांच कराकर स्थानीय संरपच सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत बामोर में मेरी निजी जमीन पर सरपंच सचिव द्वारा मशीनों से कूप निर्माण कर दिया गया मैं मेरी धर्मपत्नी के इलाज कराने ग्वालियर गया हुआ था मेरी बिना सहमति अनुसार उन्होंने यह गलत किया है, कलेक्टर महोदय से कार्यवाई की मांग करता हूं
शिवनंदन सिंह यादव निवासी ग्राम बामोर
कोई टिप्पणी नहीं