केंद्रीय मंत्री दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास हुए सफल ।
केंद्रीय मंत्री दूरसंचार और पूर्वोत्तर विकास श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास हुए सफल ।
शिवपुरी-झाँसी मार्ग जो लंबे समय से अवरोध था अब उसका कार्य प्रगति से होगा,जनता को मिलेगी निजात
वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत, आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत ने माना केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया का बहुत-बहुत आभार ।
शिवपुरी ब्यूरो । शिवपुरी शहर के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि शिवपुरी-झाँसी मार्ग जो लंबे समय से अवरोध था अब उसका कार्य प्रगति से होगा, श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के लगातार प्रयास से यह संभव हो सका उक्त मार्ग को बनने में जितनी भी बाधाएं, अनुमति, एन ओ सी की आवश्यकता थी अब पूरी हो गई है । मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक मध्य प्रदेश ने अपनी शर्तों एवं वन्य नियमों के अनुसार अपनी अनुमति भी दे दी है ।
उक्त मार्ग की लंबाई 12.18 कि. मी. चौड़ाई 7 मी. रक़बा 11.112 हेक्टेयर है । अब जल्द ही हमें आने जाने का एक सुगम मार्ग मिलने जा रहा है, रावत समाज के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह रावत, पटेल एंड संस पडोरा के संचालन एवं समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह रावत एवं जनता ने माना केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का बहुत-बहुत आभार ।
कोई टिप्पणी नहीं