Breaking News

भटनावर पंचायत के स्कूल प्राचार्य पातीराम आदिवाशी हुए सेवानिवृत,आयोजित हुआ विदाई समारोह

भटनावर पंचायत के स्कूल प्राचार्य पातीराम आदिवाशी हुए सेवानिवृत,आयोजित हुआ विदाई समारोह

प्राचार्य पातीराम आदिवाशी ने अपने 39 वर्ष की नौकरी में ईमानदारी के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दी- सरपंच संजय अवस्थी



शिवपुरी ब्यूरो ।
शा० उ० मा०वि० भटनावर के प्राचार्य पातीराम आदिवाशी आज सेवानिवृत हुए इस अवसर पर रामजानकी मंदिर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जहां उपस्थित लोगों द्वारा उनके शिक्षा जीवन पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों द्वारा माला पहनकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की पोहरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटनागर के शा० उ० मा०वि० के प्राचार्य पातीराम आदिवाशी अपनी शासकीय नौकरी से सेवानिवृत हुए जहां उनका रामजानकी मंदिर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया । 

बताना हुआ कि आदिवासी जनजाति के क्षेत्र में प्राचार्य के पद पर पहला उदाहरण पातीराम आदिवाशी हैं, जिन्होंने अपनी शासकीय सेवा के 39 वर्ष एक इमानदारी और सेवा के रूप दिए । भटनावर पचायंत के सरपंच संजय अवस्थी विदाई समारोह में मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि आज के दौर में पातीराम आदिवाशी जैसे शिक्षक बहुत ही कम मिलते है उन्होंने अपने 39 वर्ष की नौकरी ईमानदारी के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए की हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह हमेशा स्वस्थ और मस्त रहें । इस अवसर पर अचल कुशवाह प्राचार्य सी.एम.राइज स्कूल, अवधेश तोमर बीईओ,भटनावर प्रभारी प्राचार्य बच्चूराम जाटव, रिचा गुप्ता, रामवर्मा, नीलमणी मिंज सहित संकुल भटनावर के शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं