वन विभाग का वृहद पौधरोपण, विभिन्न प्रजातियों के 6 हजार पौधे रोपे
वन विभाग का वृहद पौधरोपण, विभिन्न प्रजातियों के 6 हजार पौधे रोपे
पौधारोपण क्षेत्र को मातृ वन के नाम से जाना जाएगा : डीएफओ यादव
शिवपुरी ब्यूरो । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में वृहद स्तर पर 5.5 करोड़ पौधारोपण का संकल्प लिया है। इसी अभियान के तहत वनमंडल शिवपुरी के कक्ष क्रमांक 40 लुधावली में वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के 6000 पौधों का रोपण वन विभाग द्वारा कराया गया। पौधारोपण हेतु कई प्रतिभागियों ने अपनी माँ के साथ आकर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव (भा.व.से.) ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए आम जनता से अपील की है कि इस स्थान पर पौधारोपण का कार्य जारी रहेगा वे इसमें अधिक से अधिक संख्या में आकर पौधारोपण करें। साथ ही वनमंडलाधिकारी ने वृक्षों का हमारे जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति की अनुपम देन है जो कि वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ हमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से अनेक लाभ देते हैं तथा पारिस्थितिकी तंत्र के असंख्य जीवों का घर होते हैं एवं जैव विविधता में संतुलन बनाये रखते हैं। सुधांशु यादव ने यह भी बताया कि पौधा लगाना तथा उसे बड़ा कर उसकी सुरक्षा करना हमारे संविधान के मूलभूत कर्तव्यों में शामिल है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपने मूलभूत कर्तव्यों को निभाना चाहिए। वनमंडलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु आए समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह बताया कि आज से इस वृक्षारोपण क्षेत्र को मातृ वन के नाम से जाना जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं जैसे आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीसी केडेट्स, खेल परिसर शिवपुरी के खिलाड़ी, द आर्ट ऑफ़ लिविंग, मेडिकल कालेज, लायंस क्लब, सेवा भारती, भारत विकास परिषद् रोटरी क्लब, हैप्पी डेज पब्लिक स्कूल, अथ युवा फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक के लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, वन संरक्षक डॉ अनुपम सहाय, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वन मंडलाधिकारी सुधांशु यादव, उप संचालक मा0रा030 श्रीमती प्रतिभा अहिरवार, महेश कलावत डीआईजी आईटीबीपी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, केआर मीना द्वितीय कमान, शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, उपवन मंडलाधिकारी एल्विन बर्मन, सहायक वनसंरक्षक अनिल सोनी, सहायक वनसंरक्षक, सचिन्द्र तोमर, जिला खेल अधिकारी डॉ. केके खरे, शिवपुरी वन परिक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, सतनवाड़ा वन परिक्षेत्राधिकारी राजेश निनामा, बदरवास वनपरिक्षेत्राधिकारी आरएस उइके, कोलारस वनपरिक्षेत्राधिकारी सुश्री मंजू उइके, वनक्षेत्रपाल वीरेंद्र लोधी एवं वन विभाग के क्षेत्रीय अमला तथा लिपिक वर्गीय अमले द्वारा अपनी माँ को याद कर माँ के नाम पौधा लगाकर वन एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं