Breaking News

2 साल बेमिसाल, संजय अवस्थी के भटनावर पचायंत में सरपंची कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया भव्य स्वागत अभिनंदन

2 साल बेमिसाल, संजय अवस्थी के भटनावर पचायंत में सरपंची कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया भव्य स्वागत अभिनंदन

प्रगतिशील भटनावर पंचायत: युवा सरपंच संजय अवस्थी की सोच व जोश ने पोहरी जनपद की इस पंचायत को बनाया आदर्श 



शिवपुरी ब्यूरो । शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटनावर के युवा संजय अवस्थी के सरपंची कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर शहर के सावरकर मार्केट स्थित उनके ऑफिस पर मित्रों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भटनावर निवासी शिवपुरी शहर के जाने माने समाजसेवी युवा संजय अवस्थी के सरपंची कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उनके ऑफिस पर मित्रों और शुभचिंतकों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।

इतना ही नहीं संजय अवस्थी ने अपनी सोच और जाेश से भटनावर पचायंत को एक आदर्श पंचायत में तब्‍दल कर दिया है। इस युवा सरपंच ने गांव में विकास और व्‍यवस्‍था का सुंदर खाका तैयार किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटनावर के युवा सरपंच संजय अवस्थी अपने जोश और सोच से पंचायत का स्‍वरूप बदल दिया है।

युवा सरपंच अवस्थी की प्रगतिशील सोच से जिले की भटनावर पंचायत के अच्छे दिन आ गए हैं। गांव की पक्की गलियां, सुंदर पार्क, स्ट्रीट लाइटें, सड़क के किनारे पक्का फुटपाथ और हरियाली के लिए पेड़ शहर जैसी सुविधाओं के पंचायत की जनता को पानी की व्यवस्था निजी टैंकरों से करवाते हैं। सफाई का प्रबंध इतना दुरुस्त कि कहीं पर कचरा नहीं दिखता और दुकानदारों के साथ आम लोगों को आए दिन समझाइए देते हुए दिखाई देते हैं।

2 साल पहले संभाली पंचायत की कमान, सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना प्राथमिकता

45 वर्षीय संजय अवस्थी ने 2 साल पहले पंचायत की कमान संभाली थी। अब तक गांव के विकास कार्यो पर लाखों से अधिक रुपये खर्च कर चुके है । संजय अवस्थी की मेहनत और जुझारूपन से 26 मई को वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 में भटनावर को आदर्श व सुंदर पंचायत के रूप में विकसित करने पर वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा सम्मानित किया गया था 

तत्कालीन सांसद शेजवलकर के समक्ष सरपंच अवस्थी ने ली थीं भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाने की शपथ जो हुई साकार 

ग्राम पंचायत भटनावर में चुनाव जीतने के बाद सरपंच संजय अवस्थी ने तत्कालीन सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के समक्ष ली थीं भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाने की शपथ युवा सरपंच अवस्थी के सराहनीय कार्य से खुश होकर तत्कालीन सांसद ने दिए थे पचायंत को अपने सांसद निधि से 10 लाख रुपए का फंड जिससे बनाई गई स्कूल की बाउंड्री और सुंदर गेट जो आज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।

वर्ष 2023 में किया गया था वृक्षारोपण का भव्य कार्यक्रम जिसमें कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी हुए थें उपस्थित

ग्राम पचायंत भटनावर में वर्ष 2023 में चलाए गाएं जितने मत उतने वृक्ष कार्यक्रम जिसमें जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे उनके द्वारा किया गया था वृक्षारोपण का भव्य शुभारंभ ।

कोई टिप्पणी नहीं