Breaking News

मनरेगा निर्माण कार्यों के देयक भुगतान में लापरवाही बरतने वाले उपयंत्री की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त

मनरेगा निर्माण कार्यों के देयक भुगतान में लापरवाही बरतने वाले उपयंत्री की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त

शिवपुरी कलेक्टर की कड़ी कार्रवाई, नरवर जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री पर कार्रवाई


शिवपुरी। शिवपुरी जिले के जनपद पंचायत नरवर में पदस्थ संविदा उपयंत्री दिनेश कुशवाह द्वारा मनरेगा निर्माण कार्यों के भुगतान मामले में लापरवाही पर उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संविदा उपयंत्री जनपद पंचायत दिनेश कुशवाह की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि नरवर जनपद पंचायत में पदस्थ संविदा उपयंत्री दिनेश कुशवाह के खिलाफ नरवर जनपद पंचायत की फूलपुर, कैखोदा, सिमरिया एवं ख्यावदा में 60 प्रगतिरत निर्माण कार्यों के देयक भुगतान में कुल स्वीकृत राशि के विरुद्ध 0 से 35 प्रतिशत तक मजदूरी राशि का भुगतान किए गए कार्यों पर 90 प्रतिशत तक सामग्री के बिलों का मूल्यांकन कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरवर को भुगतान हेतु प्रस्तुत किए गए थे जबकि मनरेगा प्रावधानों के अनुसार बिना मजदूरी राशि के भुगतान के संपूर्ण राशि के सामग्री के देयकों का भुगतान हेतु अनुशंसित करना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। इस मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ द्वारा संबंधित उपयंत्री को नोटिस जारी किया गया था लेकिन संबंधित उपयंत्री ने उक्त नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके इसके अलावा संबंधित उपयंत्री  द्वारा प्रधानमंत्री जनमन आवास ग्राम पंचायत पीपलखाड़ी हेतु नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया था लेकिन वहां पर समीक्षा के दौरान प्रगति न्यून पाई गई इस गंभीर लापरवाही को लेकर भी उन पर कार्रवाई की गई। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के परिपत्र के आधार पर उपयंत्री दिनेश कुशवाह की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं