शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
एसडीओपी पिछोर के नेतृत्व में थाना खनियाधाना द्वारा ग्राम कफार मे 80 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 2000-2500 लीटर लहान व शराब फैक्ट्री को नष्ट किया गया ।
शिवपुरी ब्यूरो । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवाहन, अवैध शराब एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुये जीरो टोलरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अवैध कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कच्ची शराब जप्त की व लहान एवं शराब बनाने की सामाग्री को नष्ट किया गया है ।
आज दिनांक 11.06.2024 को थाना खनियाधाना पर मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कफार मे एक व्यक्ति द्वारा अपने बगीचे मे अवैध कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है जो वहां कच्ची शराब बनाकर लोगों को बेचता है । उक्त सूचना पर से तुरंत कार्यवाही करते हुये एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा जी के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम बनाकर ग्राम कफार पहुंचे जहां हुकुम सिंह लोधी के बगीचे मे अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मिली । पुलिस द्वारा आरोपी हुकुम सिंह लोधी के बगीचे मे से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब, 2000-2500 लीटर लहान, 12पेटी गुड़ एवं कच्ची शराब बनाने की सामाग्री को नष्ट कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गयी है ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा,एएसआई प्रकाश कोरव,एएसआई अरुण वर्मा, एचसी जितेंद्र,आर बलराम, आर रवि,आर मोहित,आर लालसिंह,आर आनंद, आर कप्तान यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं