Breaking News

पोलोग्राउंड में शुरू हुई शिवपुरी क्रिकेट अकादमी की 7-A साईड क्रिकेट प्रतियोगिता

पोलोग्राउंड में शुरू हुई शिवपुरी क्रिकेट अकादमी की 7-A साईड क्रिकेट प्रतियोगिता

अहान एकादश ने छिमाछिमा रॉयर्स को 30 रनों से हराया 



शिवपुरी ब्यूरो । शहर के पोलोग्राउण्ड तात्या टोपे क्रिकेट मैदान में शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वााधान में 7-ए क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य  शुभारंभ आज नन्हेंट मुन्ने खिलाडियों के शानदार मार्च पास्टा के साथ हुआ। शुभारंभ मैच में अहान क्लब ने छिमछिमा रॉयर्स क्रिकेट टीम को 30 रनों से मात दी। मैच में मेन आफ दी मैच खिलाडी अहान को दिया गया जिन्हों ने 17 गेंद में 30 रन बनाए।

शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा मामा व सचिव यूथ कोर्डनिडर खेल विभाग के कमल सिंह बाथम ने बताया कि यह प्रतियोगिता आज 3 जून से शुरू हुई। जिसमें 5 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक वे खिलाडी वे लेंगे जो शिवपुरी अकादमी में समर कैम्प सहित वर्ष भर प्रशिक्षण लेते हैं। आज पहले मैच का उदघाटन वरिष्ठ  क्रिकेट खिलाडी और भाजपा जिला उपाध्यूक्ष हेमंत ओझा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। हेमंत ओझा ने नवोदित खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लक्ष्य  को ध्येय में रखकर क्रिकेट खेलो क्यों कि लक्ष्य साधने वाले ही लक्ष्य  भेदते हैं, हार जीत की चिंता किए बगैर खेल पर ध्यान देना खिलाडियों का लक्ष्य  होना चाहिए। खिलाडियों को सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्ना राजा, जीतू ठाकुर, जयकुमार शर्मा पटवारी, गिरीश मिश्रा मामा, शेरा बाथम, नेपाल सिंह बघेल, लारा शर्मा, वासुदेव राठौर ने भी संबोधित किया। 7-A साईड क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ की जाती है यह प्रतियोगिता लैदर बॉल व कलर ड्रेस में आयोजित की जाती है- इस 7-A साईड क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न समाजसेवी जन प्रतिनिधियों वरिष्ट खिलाडियों व जिला क्रिकेट एसोसियशन व खेल विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही है 12 टीमों को अलग-अलग नाम दिये गए है जैसे शीतला टाईगर्स, श्री बांके बिहारी, छिमछिमा रायल, एस. एस फाइबर, युवराज, अहान एकादाश, आर. बी. फाईटर, मोहित ईगलर्स, संजय अवस्थी 11, A.S. ग्रुप, प्रेम स्वीट्स व शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के नाम की टीमें अपना जौहर दिखायेंगी। आज के मैच में टीमों को गौरव सोनी द्वारा नारियल पानी और  जय कुमार शर्मा पटवारी द्वारा केले का नाशता कराया गया। 

क्या है 7-A साइड क्रिकेट

7 A साइड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की एक प्रचलित क्रिकेट पद्धति है जिसमें एक तरफ सात खिलाड़ी खेलते हैं और प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होता है, एक ओवर में 8 बॉल फेंकी जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं