Breaking News

नाबालिक अपहृत बालिका को थाना फिजीकल पुलिस ने 48 घन्टे के अंदर बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द ।

नाबालिक अपहृत बालिका को थाना फिजीकल पुलिस ने 48 घन्टे के अंदर बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द ।


शिवपुरी ब्यूरो । दिनांक 30.5.24 को फरियादी जितेन्द्र उर्फ लालु कुशवाह पिता स्व हरिवल्लभ कुशवाह उम्र 28 साल निवासी सर्वोदय नगर शिवपुरी ने अपनी नाबालिक बहिन उम्र 16 साल 10 माह निवासी सर्वोदय नगर शिवपुरी की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 142/24 धारा 363 भादवि का कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ के व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक / बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, सी एस पी शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्परता दिखाते हुये दिनांक 1.6.2024 को अपह्त नाबालिग बालिका उम्र 16 साल 10 माह निवासी सर्वोदय नगर शिवपुरी को पुराने बस स्टेण्ड शिवपुरी से दस्तयाब किया जाकर नाबालिक बालिका को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है

इनकी रही भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि अजय सिंह तोमर, सउनि बलवीर सिंह कौरव, प्रआर 331 राजवीर सिह प्रआर 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर 798 सत्यवीर सिह, आर 235 ब्रजदास, आर 672 रिन्कू शाक्य, म.आर. 1028 रानी तोमर 

कोई टिप्पणी नहीं