Breaking News

शासकीय पीजी कॉलेज में 4 जून को होगी मतगणना

शासकीय पीजी कॉलेज में 4 जून को होगी मतगणना

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक और पत्रकारवार्ता में मतगणना की तैयारी की दी जानकारी



शिवपुरी, 1 जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन के लिए तीसरे चरण में गुना संसदीय सीट के लिए मतदान हुआ। अब 4 जून को मतगणना होना है। मतगणना जिला स्तर पर शासकीय पीजी कॉलेज में संपन्न होगी। मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां की जा रही है। शनिवार को आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक और पत्रकारवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने मतगणना की तैयारी के संबंध में जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुना संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर कोलारस शामिल हैं। इसके अलावा गुना और अशोकनगर की विधानसभा शामिल हैं। गुना लोकसभा सीट के लिए पोस्टल वॉलेट की गिनती शिवपुरी में ही होगी। पोस्ट वॉलेट के लिए 8 टेबल लगाई गई हैं। मशीनों की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभावार कक्ष में 16-16 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना की समस्त जानकारी एनकोर ऐप पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना एजेंट सुबह 7 बजे से पूर्व ही पहुंचे। मतगणना कक्ष में मतगणना एजेंट या किसी भी अधिकारी कर्मचारी को मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित रहेगा। सुबह प्रेक्षकगण और अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सभी को परिचय पत्र से प्रवेश दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं