शिवपुरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बीलारा से करमाज कला सडक निर्माण चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट ।
शिवपुरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बीलारा से करमाज कला सडक निर्माण चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट ।
कार्य पूर्ण किए बगैर आहरित की लाखों की धनराशि ।
शिवपुरी ब्यूरो- जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्रामों में चल रहें सडक निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ठेकेदार, इंजीनियर एवं आरईएस विभाग के अधिकारियों की मिली भगत है शासन के लिये प्रदान की जाने वाली धनराशि का बंदरबांट कर ठिकाने लगाया जा रहा है । ऐसा ही एक ममला ग्राम पंचायत भावखेडी का प्रकाश में आया है जहां पर सडक निर्माण करायें बगैर ही लाखों की धनराशि आहरित कर बंदरबाट कर लिया गया है, जबकि सडक निर्माण आधा अधूरा ही है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली भावखेड़ी के ग्राम बीलारा से करमाज कला तक रोड का निर्माण किया जाना था जिसकी लागत 40 लाख 94 हजार आंकी गई है। ग्राम बीलारा से करमाज कला तक बनने बाली सड़क का निर्माण कार्य किये बगैर ही पंचायत सचिव,रोजगार सहायक, ठेकेदार, इंजीनियर एवं आरईएस विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से खजाने से 20 लाख रूपए की धनराशि आहरित कर ली गई जबकि सडक निर्माण का कार्य अभी तक अपने प्रथम चरण को भी पूर्व नहीं कर सका है। उक्त निर्माण में भ्रष्टाचारों का आलम हैं । यदि बीलारा से करमाज कला की बनने वाली सडक की ईमानदारी से जांच कराई जाती हैं तो कई अधिकारी व कर्मचारियों की करतूतों का खुलासा हो सकता हैं ।
पुलिया का निर्माण हुआ नहीं और राशि भी निकल ली गई
बीलारा से करमाज कला सडक निर्माण मैं बनने वाली सड़क के बीच में दो पुलियाओं का निर्माण किया जाना था परंतु संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों की मिली भगत से निर्माण कार्य में लगने वाली सीमेंट बजरी एवं पाइपों की धनराशि आहरित कर ली गई हैं । और धरातल पर निर्माण कार्य हुआ ही नहीं है । ऐसे में अब देखना होगा कि हमारे जिले के वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं