मेडिकल कॉलेज शिवपुरी की MBBS छात्रा मेहर का केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया सम्मान
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी की MBBS छात्रा मेहर का केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया सम्मान
मध्यप्रदेश में टॉप कर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी का नाम किया रोशन
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत एम.बी.बी.एस. की छात्रा मेहर अजहर ने एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम में मध्यप्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने प्रदेश के 17 कॉलेजों में हुई परीक्षा में सबसे ज्यादा 1103 नंबर हासिल किये। उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे मुलाकात की और उनका सम्मान किया। उन्होंने मेहर से शिवपुरी में मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मेहर को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने मेहर से कहा कि तुमने कमाल कर दिया है, शिवपुरी का नाम ऐसे ही ऊंचा करती रहो, मेरा आशिर्वाद तुम्हारे साथ है। साथ ही मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक को भी बधाई दी। गौरतलब है कि शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज का निर्माण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से ही 190 करोड़ रुपये की लागत से संभव हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं