Breaking News

शिवपुरी में ब्राह्मण समाज का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आज, एक दर्जन से अधिक जोड़े होंगे शामिल

शिवपुरी में ब्राह्मण समाज का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आज, एक दर्जन से अधिक जोड़े होंगे शामिल

तुलसी भवन बड़े हनुमान मंदिर पर होंगे फेरे, तैयारियां जोरों से                           



शिवपुरी। शिवपुरी ब्राह्मण समाज द्वारा शिवपुरी शहर में 11वां नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आज 23 अप्रैल को होने जा रहा है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति  में नि:शुल्क विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा एवं सम्मेलन अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद शर्मा ने बताया कि अभी तक समिति द्वारा 800 से अधिक कन्याओं का विवाह किया जा चुका है। लगातार 4 वर्ष से नि:शुल्क विवाह समिति द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें समिति द्वारा हजारों का सामान दहेज में दिया जा रहा है। 

सम्मेलन के संरक्षक राजेंद्र खजूरी ने बताया कि ग्वालियर में 14 अप्रैल को विवाह होना था वह नहीं हो पाया इसलिए हमारी समिति द्वारा आकस्मिक में कदम उठाना पड़ा और हमें मजबूरी में शिवपुरी में विवाह सम्मेलन करना पड़ा: समिति द्वारा पूर्णत:5 रूपये में विवाह किया जाएगा वर एवं पधूपक्ष से पांच-पांच रुपए लिए गए हैं और आज दिनांक तक एक दर्जन से अधिक जोड़ों ने अपना पंजीयन कराया है। इनका विवाह आज 23 अप्रैल को भव्यता के साथ किया जाएगा 

कार्यक्रम स्थल बड़े हनुमान मंदिर तुलसी भवन कत्था मिल के सामने है। समाज बन्धुओं से अनुरोध है कि 23 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। 


कोई टिप्पणी नहीं