एएस ग्रुप के 21 वें विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
एएस ग्रुप के 21 वें विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी
समाजसेवी अवधेश शिवहरे के द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया
शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीबड़े हनुमान मंदिर प्रांगण के बाहर मुख्य रोड़ पर वरिष्ठ समाजसेवी व एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे के द्वारा श्री हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया और स्टॉल लगाकर सुबह ही श्रीहनुमान जी महाराज के दर्शव प पूजा-अर्चना उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गरमा-गरम पूड़ी, सब्जी एवं चने का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इसके साथ ही यहां संगीत की सुमधुर लहरों के साथ यहां श्रीहनुमान स्तुति की गई और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। इस अवसर हनुमान जयंती के अवसर पर एबी रोड़ से गुजर रहे हजारों श्रद्धालुओं ने यहां प्रसादी प्राप्त की और आयोजन कर्ता को शुभाशीष प्रदान किया। विशाल भण्डारा सुबह 7 बजे शुरू हुआ और रात्रि 12 बजे तक चलता रहा ।
बताना होगा कि एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे के द्वारा हरेक तीज-त्यौहार के अवसर पर अनेकों धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और इन आयोजनों का माध्यम वह केवल जनसेवा को ध्यान में रखते हुए करते है। यही कारण है कि दीपावली पर हर घर में मिष्ठान पहुंचाई जाती है तो वहीं विशाल अन्नकूट व संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा जैसे अनेकों आयोजन भी किए जाते है। इसके अलावा मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण, नव संवत्सर पर जल सेवा, रामनवमीं पर भव्य शोभायात्रा की आगवानी और हनुमान जयंती पर हजरों लोगों के लिए सेवा करते हुए भण्डारे की व्यवस्था की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं