शिवपुरी में यातायात जागरुकता सप्ताह हुआ प्रारंभ
शिवपुरी में यातायात जागरुकता सप्ताह हुआ प्रारंभ
पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को जागरुक करने के लिये निकाली हेलमेट रैली ।
शिवपुरी ब्यूरो । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंस सिंह भदौरिया द्वारा अधिकारियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन हेतु निर्देश दिए एवं विभिन्न गतिविधियों हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज शिवपुरी पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली में जागरूकता रथ के साथ सौ से अधिक बाइक सवार पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर रैली में हिस्सा लिया ।
रैली को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके बाद यह रैली कोर्ट रोड, माधव चौक, ग्वालियर बायपास, पोहरी चौराहा होते हुए वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां हेलमेट जागरूकता रैली का समापन हुआ ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है यह सड़क दुर्घटना है नियमों की अवहेलना करने के कारण होती है लोग अक्सर बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते हैं साथ ही कार सवार भी सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते हैं । इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में ना रख कर लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं । यातायात सप्ताह के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों से जागरुक करना है एवं पालन भी कराना है ।
कोई टिप्पणी नहीं