Breaking News

शिवपुरी के एल.एन. ग्लोबल स्कूल के छात्रों द्वारा बनाई गई राम नाम की मानव श्रृंखला

शिवपुरी के एल.एन. ग्लोबल स्कूल के छात्रों द्वारा बनाई गई राम नाम की मानव श्रृंखला 

बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति पर लोगों ने सोशल मीडिया पर की प्रशंसा


शिवपुरी ब्यूरो ।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन जन में उत्साह और उमंग का माहौल है। इसी क्रम में शिवपुरी के एल.एन. ग्लोबल स्कूल के छात्रों द्वारा "राम" नाम की मानव श्रृंखला बनाकर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जिसमें राम लिखकर तीन गोले बनाकर उसकी परिक्रमा की आकृति बनाई और संदेश दिया कि राम मनुष्यता के आदर्श पुरुष हैं और भारतीय संस्कृति के केंद्र हैं।

इस मानव श्रृंखला को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड करवाया गया और स्कूल के संचालक ने सभी बच्चों को बताया कि भगवान राम ही हमारे रोल मॉडल होना चाहिए। राम चरित मानस से हमें एक आदर्श जीवन जीने के सूत्र प्राप्त होते हैं। 

सभी बच्चों ने भगवा ध्वज लेकर राम नाम की परिक्रमा लगाई और जय सियाराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया ।



कोई टिप्पणी नहीं