मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने श्रीराम मंदिर अयोध्या के लिए बनाए लड्डू
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने श्रीराम मंदिर अयोध्या के लिए बनाए लड्डू
मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के चिंतामन गणेश स्थित लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे
अयोध्या भेजे जाने हैं 5 लाख लड्डू, अब तक 4 लाख बन चुके हैं
भोपाल : सोमवार, जनवरी 15, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर प्रबंध समिति की चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुँचकर अयोध्या के लिए बन रहे लड्डूओं की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं भी लड्डू बनाए और उनकी पैकिंग भी की तथा लड्डू बना रहे कारीगरों से बातचीत भी की।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद स्वरूप अयोध्या भेजे जा रहे हैं, इनमें से 4 लाख लड्डू बन चुके हैं तथा शेष एक लाख लड्डू बनाने का कार्य निरंतर जारी है। प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को लगाया गया है। लड्डूओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है।
कोई टिप्पणी नहीं