Breaking News

राजनीति में सिद्वांतों से कभी कोई समझौता नही किया कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने- समाजसेवी यशपाल सिंह रावत

राजनीति में सिद्वांतों से कभी कोई समझौता नही किया कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने- समाजसेवी यशपाल सिंह रावत

राजनीति में राष्ट्र.सेवा की भावना से प्रेरित होकर जीवन भर पर्यन्त सक्रिय रहीं अम्मा महाराज- भूपेन्द्र सिंह रावत

अम्मा महाराज की 23 वीं पुण्यतिथि पर पटेल एंड संस पडोरा पर श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ प्रसाद वितरण


शिवपुरी ब्यूरो । कै. श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज जो अपने त्याग और समर्पण से जन-जन की राजमाता बनीं, उनकी 25 जनवरी को 23 वीं पुण्यतिथि पटेल एंड संस पड़ौरा पर सेवा कार्य कर मनाई गई। इस अवसर पर अम्मा महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रसाद का वितरण किया गया । पटेल एंड संस के संचालक एवं रावत समाज के जिलाध्यक्ष समाजसेवी यशपाल सिंह रावत,आईएमसी के चेयरमैन एवं समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अम्मा महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । समाजसेवी एवं पटेल एंड संस पडोरा के संचालक यशपाल सिंह रावत ने कहा कि अम्मा महाराज ने अपने सार्वजनिक राजनैतिक जीवन में कभी भी सत्ता की राजनीति नहीं की। उन्होनें राजनीति में रहकर हमेशा मूल्यों और सिद्धांतों की राजनीति के संवर्धन का काम किया। राजनीति में सिद्वांतों से कभी कोई समझौता नही किया। राजमाता राजनीति में राष्ट्र.सेवा की भावना से प्रेरित होकर जीवन पर्यन्त सक्रिय रहीं। वहीं आईएमसी के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह रावत ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कै.अम्मा महाराज जिन सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्व थीं उनके प्रति हमेशा समर्पित रहीं। राजमहल के सुख.वैभव और सारी सुविधाओं को छोड़कर लगातार एक प्रतिबद्व कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय रहना कोई साधारण बात नहीं है। इस तरह के व्यक्तित्व सदैव प्रेरणा के स्रोत रहते हैं उन्हें 23 वीं पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर सैकड़ों की सख्या मे महिलाए और पुरुषों के साथ पटेल एंड संस का पूरा स्टाफ उपास्थित था ।



कोई टिप्पणी नहीं